नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के सीजन 2019 के बाद अब आईपीएल (IPL) कोलकाता के ईडन गार्डेंस (Kolkata’s Eden Gardens) पहुँचा है। दरअसल कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में मंगलवार को प्लेऑफ का पहला मैच (first match of playoff) होना है। यह गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा। ईडन गार्डेंस को “भारतीय क्रिकेट का मक्का” भी कहा जाता है, क्योंकि यह भारत में क्रिकेट के लिए आधिकारिक रूप से निर्मित पहला मैदान है। हालांकि, मुकाबले से पहले पूरी तरह तैयार स्टेडियम पर शनिवार को जबर्दस्त आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश का सामना करना पड़ा और यहां की व्यवस्थाएं बिगड़ गईं।
इसके लिए प्लेयर्स ने जोश और जुनून के साथ कोलकाता तक का सफर तय किया, जिसकी फोटोज़ इन टीमों ने देश के अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच, कू ऐप के माध्यम से अपने-अपने हैंडल्स से पोस्ट की हैं। क्रिकेटर्स द्वारा शेयर की गईं पोस्ट्स को देखकर उनका उत्साह, साथ ही दमदार कमेंट्स के माध्यम से फैंस की अपने चहेते खिलाड़ियों के प्रति जीत की दरकार देखते ही बनती है।
गुजरात टाइटंस के उम्दा खिलाड़ियों में से एक, रिद्धिमान साहा ने देसी सोशल मीडिया मंच, कू ऐप के माध्यम से एक लम्बे समय के बाद कोलकाता जाने को लेकर उत्साह ज़ाहिर करते हुए कहा है, “एक लम्बे समय बाद कोलकाता की यात्रा! ईडन गार्डेंस में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित!”
इस सीज़न में लीग मैचों के लिए जहाँ मुंबई और पुणे को चुना गया था, तो वहीं प्लेऑफ मुकाबले के लिए कोलकाता के ईडन गार्डेंस को चुना गया है। इस प्रकार आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के दोनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेले जाने हैं। यहाँ लगातार मंगलवार और बुधवार को दो मैच होंगे। पहला मुकाबला 23 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।
वहीं, 25 मई को क्वॉलीफायर-2 का मुकाबला होगा। कोलकाता के ईडन गार्डेंस में होने वाले इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह फाइनल में क्वॉलीफायर-1 के विजेता से भिड़ेगी।
आईपीएल-11 का खिताबी मुकाबला 27 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल में किन दो टीमों के बीच खिताबी जँग होगी, इसकी तस्वीर भी जल्द ही साफ होने वाली है।
बारिश ने बरपाया कहर
प्लेऑफ की तैयारियाँ ईडन गार्डेंस स्टेडियम में पूरी हो गई थीं। केवल प्लेऑफ के लिए स्टेडियम में विशेष कवर लगाया गया था, लेकिन शनिवार शाम आंधी-तूफान के साथ बारिश की वजह से पूरा कवर उड़ गया है और मैदान भीग गया है। दर्शक दीर्घा में कुछ शेड्स भी गिरे हुए हैं। इससे आउटफील्ड के कुछ हिस्से प्रभावित हुए। ऊपरी हिस्से में स्थित प्रेस बॉक्स के शीशे की खिड़की भी तेज आँधी के कारण टूट गई। कोलकाता में शनिवार को मूसलाधार बारिश के कहर के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ईडन गार्डेंस का दौरा किया। बारिश रुकने के तुरंत बाद, कवर को फिर से लगा दिया गया।
भारतीय क्रिकेट का मक्का- ईडन गार्डेंस
ईडन गार्डेंस कोलकाता का एक क्रिकेट मैदान है। 1864 में स्थापित, यह नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद भारत का सबसे पुराना और दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और नरेंद्र मोदी स्टेडियम और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। वर्तमान में स्टेडियम की क्षमता 80,000 है। 22 नवंबर 2019 को, इस स्टेडियम ने भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के दौरान भारत में पहले दिन/रात टेस्ट मैच की मेजबानी की थी।
ईडन गार्डेंस को अक्सर भारतीय क्रिकेट का घर कहा जाता है। यह भारत के सभी क्रिकेट स्टेडियम्स में सबसे तेज आउटफील्ड है, और इसे ‘बल्लेबाज का स्वर्ग’ माना जाता है । मैदान को ‘कोलोसियम के लिए क्रिकेट का जवाब’ के रूप में संदर्भित किया गया है। ईडन गार्डेंस को ‘भारतीय क्रिकेट का मक्का’ भी कहा जाता है, क्योंकि यह भारत में क्रिकेट के खेल के लिए पहला आधिकारिक रूप से निर्मित मैदान है। ईडन गार्डेंस ने विश्व कप, विश्व टी20 और एशिया कप सहित प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के मैचों की मेजबानी की है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved