मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आगामी सीजन (upcoming season) दो नई टीमों के आने के बाद अब कुल 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। दो नई टीमों के पास फरवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन (before mega auction) से पहले अधिकतम तीन-तीन खिलाड़ियों (Maximum three players) को खरीदने का अधिकार है। अब इस कड़ी में लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान रहे केएल राहुल को अपने साथ शामिल कर लिया है।
राहुल के अलावा युवा स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को लखनऊ ने अपने साथ जोड़ने की योजना बनाई है। ESPNcricinfo के मुताबिक लखनऊ ने 15 करोड़ रुपये देकर राहुल को अपने साथ चुना है। वहीं नई टीम से जुड़ने के लिए स्टोइनिस को 11 करोड़ जबकि बिश्नोई को चार करोड़ रुपये मिलेंगे। ऐसे में लखनऊ की टीम के पर्स में ऑक्शन से खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 60 करोड़ बचे हैं।
खुद पंजाब से अलग हुए थे राहुल
भविष्य को देखते हुए राहुल को कप्तान बनाने के बावजूद पंजाब किंग्स उन्हें IPL 2022 के लिए रिटेन नहीं कर सकी थी। IPL 2021 समाप्त होते ही खबरें आ गई थीं कि राहुल इस बार पंजाब का हिस्सा नहीं रहना चाहते हैं। टीम के सहमालिक नेस वाडिया ने भी क्रिकबज से कहा, “राहुल को रिटेन करने के लिए हमने पूरी कोशिश की, लेकिन वह नीलामी का हिस्सा बनना चाहते हैं। उनके प्लान अलग हैं।”
राहुल ने 94 IPL मैचों में 47.43 की औसत से 3,273 रन बनाए हैं। उनके नाम 132* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ दो शतक और 27 अर्धशतक हैं। IPL 2018 से PBKS में शामिल होने वाले राहुल अपनी फ्रैंचाइजी के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने PBKS के लिए 56.62 की औसत से 2,548 रन बना लिए हैं। उन्होंने अपनी मौजूदा टीम से दो शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं।
स्टोइनिस के लिए लखनऊ उनकी चौथी IPL फ्रेंचाइजी होगी। उन्होंने 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ शुरुआत की थी। इसके अलावा वह पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स का भी हिस्सा रहे हैं। पिछले सीजन में स्टोइनिस ने दिल्ली की ओर से 10 मैचों में 22.25 की औसत से 89 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट लिए थे। बिश्नोई ने IPL 2021 में 19.17 की औसत और 6.39 के इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved