नई दिल्ली। बॉलीवुड में शादियों का सीजन इस पूरे साल जारी रहेगा। अब जल्द ही लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और उनकी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की शादी की खबर ने इस समय इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। यह कपल (KL Rahul- Athiya Shetty Wedding) इसी साल शादी के बंधन में बंधने वाला है।
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बाद अब एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल सात जन्मों के बंधन में बंध सकते हैं। यह दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह दोनों इस साल सर्दियों में शादी कर सकते हैं. इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कपल दक्षिण भारतीय रीति रिवाजों से शादी कर सकता है।
View this post on Instagram
शेट्टी परिवार के करीबी सूत्र के हवाले से पिंकविला ने बताया कि अलिया के पेरेंट्स केएल राहुल को काफी पसंद करते हैं और अगर सब ठीक रहा तो इस साल के आखिर में यह कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा। बता दें कि सुनील शेट्टी एक मंग्लोरियन तुलू परिवार में जन्मे हैं। वहीं, केएल राहुल का संबंध भी मैंगलोर से है। ऐसे में केएल राहुल और अथिया शेट्टी की साउथ इंडियन वेडिंग होगी, हालांकि, अब तक दोनों परिवारों की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
राहुल और अथिया ने पिछले साल इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था। तब से ही, अथिया अपने फैंस के साथ अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन से जुड़ी दिलचस्प तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। इसमें कई बार केएल राहुल का भी जिक्र होता है। हाल ही में केएल राहुल के 30वें जन्मदिन पर, एक्ट्रेस ने इस क्रिकेटर के लिए एक नोट के जरिए अपने प्यार का इजहार किया था। अथिया ने केएल राहुल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। अथिया के भाई अहान और पिता सुनील शेट्टी से भी केएल राहुल की अच्छी बॉन्डिंग हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved