मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के 48वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans-GT) का सामना पंजाब किंग्स (Punjab Kings-PBKS) से होगा। यह मुकाबला शुक्रवार (03 मई) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी।
मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है। गुजरात ने इस सीजन सबसे अधिक आठ मैच जीते हैं और प्ले-ऑफ में जाने के बेहद करीब हैं। दूसरी ओर पंजाब को नौ में से पांच मैचों में हार मिली है और उनके लिए हर मैच अब काफी अहम होने वाला है।
गुजरात ने लगातार पांच मैच जीते हैं तो वे प्लेइंग इलेवन में अधिक बदलाव नहीं करना चाहेंगे। पिछले मुकाबले में यश दयाल फिट नहीं थे। प्ले-ऑफ में जगह लगभग पक्की हो जाने के बाद गुजरात इस मुकाबले में मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है। दयाल फिट हुए तो उन्हें या फिर दर्शन नालकंडे को मौका दिया जा सकता है।
संभावित एकादश: गिल, साहा (विकेटकीपर), सुदर्शन, हार्दिक (कप्तान), मिलर, तेवतिया, राशिद, सांगवान, जोसेफ, फर्ग्यूसन और दयाल।
पंजाब के पांच मैच बचे हैं और उन्हें प्ले-ऑफ में जाने के लिए अब कोई भी मैच हारने से बचना होगा। पिछले मैच में उन्हें हार मिली थी। अब तक टीम के बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं किया है और जॉनी बेयरेस्टो ने लगातार निराश किया है। शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन इस सीजन टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं।
संभावित एकादश: मयंक (कप्तान), धवन, राजपक्षे, बेयरेस्टो, लिविंगस्टोन, जितेश (विकेटकीपर), ऋषि, रबाडा, चाहर, संदीप और अर्शदीप।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved