मुम्बई। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals-DC)ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 32वें मुकाबले में बुधवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को नौ विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने इस सीजन का सबसे न्यूनतम स्कोर 115 रन बनाया, जिसे दिल्ली की टीम ने 11वें ओवर में ही नौ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
पंजाब के दिए 116 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की। टीम के 50 रन 3.3 ओवर में और 100 रन 8.5 ओवर में बन गए। टीम के लिए डेविड वार्नर ने 30 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए, जबकि पृथ्वी शॉ ने 20 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। शॉ को राहुल चहर ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद सरफराज खान 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत तेज तर्रार रही। हालांकि चौथे ओवर में शिखर धवन (9) के आउट होने के बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक कर नहीं खेल सका। पांचवे ओवर में मयंक अग्रवाल 24 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान के शिकार बनेे। फिर जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। टीम के लिए थोड़ी जद्दोजहद जितेश शर्मा ने दिखाई और 23 गेंदों पर 32 रन बनाए। पंजाब के बल्लेबाजी क्रम का आलम यह रहा कि उसके सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
दिल्ली की इस जबरदस्त जीत से उसके नेट रनरेट में काफी इजाफा हुआ है। दिल्ली की टीम अब छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ छह अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली की टीम अब 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved