img-fluid

IPL 2022: नीलामी में इन 4 भारतीय ओपनर्स के लिए लग सकती है बड़ी बोली

January 31, 2022

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के लिए होने वाली नीलामी में खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट फ्रेंचाइजियों के सामने होगी। तमाम भारतीय क्रिकेटर्स भी इस बार नीलामी का हिस्सा रहेंगे। तमाम टीमों को इस बार अच्छे ओपनर्स की तलाश रहेगी। कुछ ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स हैं जो ओपनिंग में किसी भी टीम के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। एक नजर उन चार भारतीय ओपनर्स पर जिन्हें नीलामी में बड़ी रकम मिल सकती है।

धवन के पास है बेहतरीन अनुभव
अनुभवी भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन के पास IPL का बहुत अनुभव है। फिलहाल वह लीग के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। धवन को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया है। धवन ने पिछले तीन सीजन में लगातार 500 से अधिक रन बनाए हैं। वह तेज और स्पिन दोनों तरह के गेंदबाजों का बढ़िया तरीके से सामना करते हैं। दो करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले धवन का जैकपॉट लग सकता है।

त्रिपाठी हो सकते हैं अच्छे विकल्प
महाराष्ट्र के युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने IPL में ओपनिंग करते हुए ही लोकप्रियता हासिल की थी, लेकिन पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें तीन नंबर पर काफी अच्छे से इस्तेमाल किया था। त्रिपाठी कुछ मैचों में फिनिशर की भूमिका में नजर आ चुके हैं। पिछले सीजन 16 पारियों में उन्होंने KKR के लिए 397 रन बनाए थे। त्रिपाठी को पिछले दो सीजन में 60 लाख रुपये मिले थे, लेकिन इस बार उन्हें बड़ी कीमत मिल सकती है।

पड़िकल के लिए होगी तगड़ी लड़ाई
2020 सीजन में IPL डेब्यू करने वाले देवदत्त पड़िकल ने अब तक खेले दोनों सीजन में 400 से अधिक रन बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा रिलीज किए गए बल्लेबाज ने अब तक एक शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं। पड़िकल ने खुद को दृढ़ ओपनर साबित किया है और इस सीजन उन्हें बेस प्राइस दो करोड़ रुपये से कहीं अधिक की कीमत मिल सकती है। पड़िकल के लिए कई टीमों के बीच लड़ाई होने की उम्मीद है।

किशन बढ़ा सकते हैं नीलामी का तापमाना
ईशान किशन को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है। खास तौर से टी-20 क्रिकेट में किशन काफी खतरनाक बल्लेबाज हैं। वह पहली गेंद से ही आक्रमण करना शुरु कर देते हैं और उनके पास मैदान के चारों ओर शॉट लगाने की कला है। मुंबई इंडियंस ने किशन को रिलीज किया है। दो करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले किशन इस नीलामी में मोटी रकम हासिल कर सकते हैं।

Share:

Pro Kabaddi : जयपुर ने पटना को हराया, तमिल थलाइवाज ने दर्ज की चौथी जीत

Mon Jan 31 , 2022
बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन (Pro Kabaddi League-2021) में रविवार को 2 टीमों ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की। बेंगलुरु बुल्स को तमिल थलाइवाज (Bengaluru Bulls vs Tamil Thalaivas) ने हराकर चौंका दिया तो वहीं 3 बार की चैंपियन पटना पायरेट्स को जयपुर पिंक पैंथर्स (Patna Pirates vs Jaipur Pink Panthers) ने 21 अंकों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved