img-fluid

IPL 2022: भुवनेश्वर कुमार ने जहीर खान को पीछे छोड़ा, बने नई गेंद के सबसे घातक गेंदबाज

April 18, 2022

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2022 का 28वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चोट के कारण पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल यह मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह शिखर धवन कप्तानी कर रहे हैं.


पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने पारवरप्ले के 6 ओवर में 2 विकेट पर 48 रन बनाए. शिखर धवन 8 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने. वहीं प्रभसिमरन सिंह को 14 रन के स्काेर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने पवेलियन भेजा. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इसी के साथ इतिहास रच दिया है.

भुवनेश्वर आईपीएल के इतिहास में पहले 6 ओवर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके 54 विकेट हो गए हैं. इसी के साथ उन्होंने संदीप शर्मा और जहीर खान काे पीछे छोड़ दिया है. संदीप शर्मा 53 विकेट के साथ दूसरे और जहीर खान 52 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

भुवनेश्वर कुमार को हमेशा नई गेंद से मदद मिलती है. वे टीम इंडिया को भी कई बार बड़ी सफलता दिला चुके हैं. वे मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक 6 विकेट ले चुके हैं. इतना ही वे काफी किफायती भी रहे हैं. उनकी इकोनॉमी 8 से कम की है. हैदराबाद ने इस मैच से पहले 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं.

32 साल के भुवनेश्वर कुमार ने इस मुकाबले से पहले 212 टी20 मैच में 26 की औसत से 217 विकेट लिए हैं. 19 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. इकोनॉमी 7 के आस-पास है, जो बेहतरीन है. वे 3 बार 4 और 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा चुके हैं.

भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की ओर से भी 59 टी20 के मुकाबले खेल चुके हैं. 27 की औसत से 58 विकेट लिए हैं. 24 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इकोनॉमी 7 से कम की है. इसके अलावा वे 121 वनडे में 141 विकेट झटक चुके हैं.

Share:

कुठियाला की क्लोजर रिपोर्ट में उलझी EOW

Mon Apr 18 , 2022
भ्रष्टाचार की जांच करने वाली सरकारी एजेंसी खुद कठघरे में भोपाल। सरकारी धन के दुरुपयोग, गबन और आर्थिक अनियमिताओं की जांच करने वाली मप्र सरकार की एक मात्र एजेंसी आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू)खुद कठघरे में है। ईओडब्ल्यू ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविवद्यालय (एमसीयू)से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में हाल ही में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved