नई दिल्ली।बीसीसीआई (BCCI) घरेलू टी20 लीग आईपीएल (IPL) को लेकर बड़ी तैयारी कर रहा है। अगले सीजन से आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी. बोर्ड ने एक टीम का बेस प्राइज (Base Price) लगभग 2 हजार करोड़ रुपये रखा है। ऐसे में उसे 2 टीमों से लगभग 5 हजार करोड़ रुपये मिल सकते हैं। अगले सीजन से 60 की जगह 74 मैच खेले जाएंगे।मौजूदा सीजन के बचे 31 मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में होने हैं।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की हाल की बैठक के दौरान इसकी बोली प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया।बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘कोई भी कंपनी 75 करोड़ रुपये देकर बोली दस्तावेज खरीद सकती है. पहले 2 नई टीमों का आधार मूल्य 1700 करोड़ रुपये रखने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपये करने का फैसला किया गया है।’’
मैचों की संख्या में होगी बढ़ोतरी
आईपीएल (IPL) के वित्तीय पक्ष को देखने वाले सूत्र ने बताया कि यदि बोली प्रक्रिया योजना (bidding process) के अनुसार आगे बढ़ी तो बीसीसीआई (BCCI) को कम से कम 5000 करोड़ रुपये का लाभ होगा, क्योंकि कई कंपनियां बोली प्रक्रिया में दिलचस्पी दिखा रही हैं।उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई कम से कम 5000 करोड़ रुपये की उम्मीद कर रहा है। अगले सीजन में आईपीएल में 74 मैच होंगे और यह सभी के लिए फायदे वाली स्थिति होगी।’
पता चला है कि सालाना 3000 करोड़ रुपये या इससे अधिक का टर्न ओवर रखने वाली कंपनियों को ही बोली प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। यही नहीं बीसीसीआई कंपनियों के समूह को भी टीम खरीदने के लिए अनुमति देने की योजना बना रहा है। इससे बोली प्रक्रिया अधिक रोचक बन जाएगी।
सूत्र ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि तीन से अधिक कंपनियों को समूह बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन यदि तीन कंपनियां साथ में आकर एक टीम के लिए बोली लगाना चाहती हैं तो ऐसा करने के लिए उनका स्वागत है।’’ नई टीमों जो आधार स्थल होंगे उनमें अहमदाबाद, लखनऊ (Ahmedabad, Lucknow) और पुणे (Pune) भी शामिल हैं। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) और लखनऊ का इकाना स्टेडियम फ्रेंचाइजी (Ekana Stadium Franchisee) की पसंद हो सकते हैं, क्योंकि इन स्टेडियमों की क्षमता अधिक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved