img-fluid

IPL 2021 : खिलाडिय़ों की सूची सौंपने का आज आखिरी दिन, कई विदेशी खिलाडिय़ों को लेकर संशय बरकरार

August 20, 2021

 

नई दिल्‍ली । आईपीएल (IPL) 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होना है. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है. टीमें यूएई (UAE) पहुंचना शुरू हो गया है. इस बीच बीसीसीआई (BCCI) ने साफ कर दिया है कि सभी आईपीएल (IPL) टीमें अपने खिलाड़ियों की पूरी सूची आज यानी 20 अगस्‍त तक सौंपनी है, लेकिन अभी तक सभी विदेशी खिलाड़ियों को लेकर तस्‍वीर साफ नहीं है, ऐसे में टीमों के सामने बड़ी मुश्‍किल खड़ी हो गई है कि वे कैसे पूरी लिस्‍ट आज की तारीख में दे पाएंगी. आईपीएल (IPL) का पहला मैच सीएसके (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. 

इस बीच एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया है कि हमें 20 अगस्त तक टीम जमा करनी है, लेकिन मैं पुष्टि नहीं कर सकता कि सभी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे या नहीं. हम अभी भी कुछ खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. अच्छी बात यह है कि टी 20 विश्व कप यूएई में होगा और इससे हमें विश्वास है कि सभी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे लेकिन हम अभी भी कुछ खिलाड़ियों की अंतिम पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं. टूर्नामेंट के यूएई चरण के लिए अपने खिलाड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीआई इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत कर रहा था. दोनों बोर्डों ने हरी झंडी दे दी, लेकिन अंतिम फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया.


इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी को एक हफ्ते पहले ही दी गई थी. इस देरी के कारण, फ्रेंचाइजी व्यक्तिगत विदेशी खिलाड़ियों से पुष्टि की प्रतीक्षा कर रही हैं. एक अन्य फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा है कि हां, आधिकारिक तौर पर जवाब देने में बीसीसीआई की देरी ने आखिरी मिनट की परेशानी में एक भूमिका निभाई. हम खबरों में खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में सुनते रहे लेकिन बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर अगस्त में ही इसकी पुष्टि की. इसलिए हमारे लिए 20 अगस्त की डेडलाइन थोड़ी जल्दी है. लेकिन अगर यह आदर्श है, तो हम उसका पालन करेंगे.

Share:

'अब्बाजान' की संसदीयता पर बेमतलब का हंगामा

Fri Aug 20 , 2021
– सियाराम पांडेय ‘शांत’ सत्र चाहे संसद का हो या विधान मंडल का, घेरना और घिरना तो आम बात है। तंज के बिना काम तो वैसे भी नहीं चलता। बहस की स्थिति यह होती है कि न सत्तापक्ष बहस चाहता है और न ही विपक्ष। बहुधा देखने में यह आता है कि सदन में होने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved