नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड (England) के साथ टेस्ट सीरीज (test series) के लिए इंग्लैंड (England) में है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में श्रीलंका (Srilanka) के साथ सीरीज के लिए दूसरी टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका में है. वहीं बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2021 (IPL2021) के बचे हुए मैचों की तैयारी में जुटी हुई है. बीसीसीआई (BCCI) का पूरा फोकस इस वक्त आईपीएल 14 (IPL14) के शेष मैचों को कराने पर है. आईपीएल (IPL) के बचे हुए मैच सितंबर से लेकर अक्टूबर तक यूएई (UAE) में होंगे, इसका ऐलान बीसीसीआई (BCCI) पहले ही कर चुका है, लेकिन अभी तक पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है. इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) यूएई (UAE) पहुंच गए हैं. इससे संभावना है कि जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
आईसीसी (ICC) ने अभी कुछ ही दिन पहले टी20 विश्व कप के लिए ग्रुपों का ऐलान किया था. इसमें बताया गया था कि भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) विश्व कप (World Cup) के लिए एक ही ग्रुप में रहने वाले हैं. इसी बैठक में शामिल होने के लिए बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ओमान से सीधे यूएई चले गए हैं. वे आईपीएल (IPL) के आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लेना चाहते हैं. इनसाइड स्पोट्र्स की रिपोर्ट के रिपोर्ट के अनुसार यूएई में एक दफ्तर भी बनाया गया है, ताकि सारी चीजों पर बारीकी से नजर रखी जा सके. हालांकि इस बीच दिक्कत ये पेश आ रही है कि यूएई ने भारत समेत अनेक देशों से आने वाली फ्लाइट पर फिलहाल रोक लगा रखी है. वैसे तो ये रोक 21 जुलाई तक थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि इसे 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार कुछ शर्तों के साथ यूएई जाया जा सकता है, लेकिन हर किसी के लिए ये संभव नहीं है. इसीलिए आईपीएल टीमों के अधिकारी अभी तक यूएई जाकर वहां के हालात नहीं देख पाए हैं. शायद यही कारण है कि बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल की फाइनल तारीखों और पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है.
इस वक्त सभी क्रिकेट फैंस इसी बात का इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द शेड्यूल घोषित हो, ताकि वे इसी के हिसाब से अपना भी कार्यक्रम तय कर सकें. बीसीसीआई के लिए ये भी दिक्कत है कि कुछ देशों ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने के लिए भेजने से मना कर दिया है, बीसीसीआई लगातार विदेशी क्रिकेट बोर्ड से बात कर रहा है, ताकि सभी खिलाड़ी आ जाएं और आईपीएल का रोमांच पहले की ही तरह बना रहे. माना जा रहा है कि जल्द ही आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा और उसके बाद मैचों की उल्टी गिनती भी शुरू हो जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved