img-fluid

IPL 2021: बचे हुए मैचों की तैयारी जारी, जून के आखिर में जारी कर दिया जाएगा पूरा शेड्यूल

June 06, 2021

 

नई दिल्ली । आईपीएल 2021 (IPL2021) के बचे हुए मैचों की तैयारी जारी है. बीसीसीआई (BCCI) के आला अधिकारी इस वक्त यूएई (UAE) में ही हैं और तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले ही दिनों ऐलान किया था कि आईपीएल 2021 (IPL2021) के बचे हुए मैच सितंबर से लेकर अक्टूबर तक यूएई (UAE) में होंगे. हालांकि अभी ये तय नहीं है कि बचे हुए मैच किस तारीख को होंगे और फाइनल मैच कब होगा. इस बीच पता चला है कि आईपीएल 14 (IPL2021) के बचे हुए मैचों को लेकर बीसीसीआई (BCCI) बड़े बदलाव की तैयारी में जुटा हुआ है. बीसीसीआई (BCCI) की कोशिश है कि बचे हुए मैच 17 से 19 सितंबर के बीच शुरू हो जाएं. 

आईपीएल 2021 के अब तक 29 मैच हो चुके हैं और 31 मैच बाकी हैं. कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण चार मई को आईपीएल को सस्पेंड कर दिया गया था. अब पता चला है कि बचे हुए 31 मैचों को बीसीसीआई 25 दिन में कराने की तैयारी में हैं. इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईपीएल 14 के बचे मैच 25 दिन में होंगे, इसमें आठ दिन डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैच होंगे. आईपीएल 2021 का जो पहले शेड्यूल जारी किया गया था, उसके अनुसार अभी छह डबल हेडर बाकी हैं, लेकिन अब आठ डबल हेडर होने की संभावना है. हो सकता है कि दस डबल हेडर भी खेले जा सकते हैं. आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैच यूएई में तीन ही स्टेडियम में होंगे. इसमें आबुधाबी, दुबई और शारजाह है, यहीं पर आईपीएल 2020 के सभी मैच हुए थे. बताया जाता है कि आखिरी के नॉक आउट मुकाबले और फाइनल मैच एक ही स्टेडियम पर होगा. यानी एलीमनेटर और क्वालीफायर के अलावा फाइनल मैच दुबई में खेले जा सकते हैं. 


इस बीच खबरें इस तरह की भी हैं कि आईसीसी टी20 विश्व कप भी यूएई में आयोजित किया जा सकता है. विश्व कप भी अक्टूबर नवंबर में होना है. ऐसे में कुछ स्टेडियम आईसीसी के हवाले करने होंगे. इसलिए नॉक आउट और फाइनल एक ही जगह होंगे, ताकि बचे हुए स्टेडियम आईसीसी को दिए जा सकें और वहां विश्व कप की तैयारी की जा सके. विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलने की संभावना है. ऐसे में आईसीसी कम से कम 15 दिन पहले स्टेडियम ले लेगा. बताया जाता है कि स्टेडियम के बारे में बात पक्की करने के बाद इस महीने यानी जून के आखिरी में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों का पूरा शेड्यूल बीसीसीआई की ओर से जारी किया जा सकता है. 

Share:

कोविड-19 महामारी: जापान में पिछले साल जन्म दर में भारी कमी

Sun Jun 6 , 2021
टोक्यो। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच जापान(Japan) में पिछले साल बच्चों के जन्म में रिकॉर्ड कमी(Record decrease birth rate in 2020) देखी गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसकी वजह है कि यहां ज्यादातर लोग शादी करने और परिवार शुरू करने से बच रहे हैं। जापान(Japan) में युवाओं की तुलना में बुजुर्ग आबादी बहुत अधिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved