दुबई। आइपीएल (IPL) के 14वें सीजन का 40वां मुकाबला राजस्थान रायल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Rajasthan Royals and Sunrisers Hyderabad) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में राजस्थान की टीम ने कप्तान संजू सैमसन की अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 165 रन का टारगेट दिया। जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने कप्तान केन विलियमसन व जेसन राय के अर्धशतक के दम पर 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 167 रन बनाए और मैच को 7 विकेट से जीत लिया।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खो कर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन बनाए। पराग पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 23 गेंदों पर 36 रन बनाए। 67 के स्कोर पर जैसवाल के रूप में दूसरा विकेट गिरने के बाद सैमसन ने अकेले कमान संभाली और पारी को अागे बढ़ाया, हालांकि उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। केवल महिपाल लोमरोर ने 28 गेंदों पर 29 रन बनाए, जबकि कप्तान सैमसन ने सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 गेंदों पर 82 रन की धुआंधार पारी खेली। सिद्धार्थ ने 20वें और आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी, जिसमें उन्होंने चार रन देकर दो विकेट निकाले।
जवाब में हैदराबाद ने रॉय की 60 रन की विस्फोटक पारी और विलियमसन के नाबाद 51 रनों की बदौलत 18.3 ओवर में तीन विकेट गंवा कर 167 रन बना लिए और मैच जीत लिया। रॉय ने आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 42 गेंदों पर 60 और विलियमसन ने पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 41 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने अंत में एक चौके और एक छक्के के सहारे 16 गेंदों पर 21 रनों की नाबाद पेरी खेली। शुरुआत में रिद्धिमान साहा ने भी दो चौकों और एक छक्के की मदद से 11 गेंदों पर 18 रन बनाए। तूफानी पारी के लिए जेसन रॉय काे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही। मुस्तफिजुर रहमान, महिपाल लोमरोर और चेतन सकारिया को एक-एक विकेट मिला। अन्य किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला। इससे पहले बल्लेबाजी में भी सिर्फ कप्तान संजू सैमसन का बल्ला बोला, जिन्होंने सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 गेंदाें पर 82 रन बनाए। उनके अलावा यशस्वी जैसवाल ने पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 23 गेंदों पर 36 रन बनाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved