img-fluid

IPL 2021 : धोनी की टीम भी हारी और भरना पड़ा भारी जुर्माना, जानें क्‍यों?

April 11, 2021

नई दिल्ली। युवा कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के अपने पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को सात विकेट से हरा दिया। दिल्ली की टीम (Delhi Capitals) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से मिले 189 रनों के लक्ष्य को पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के विस्फोटक अर्धशतकों के दम पर आसानी से हासिल कर लिया. चेन्नई सुपरकिंग्स और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दोनों के लिए पहला मैच बुरा साबित हुआ. कप्तान धोनी पहले बिना खाता खोले बोल्ड हो गए और मैच के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने उन पर जुर्माना लगा दिया.



दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगा है. दरअसल बीसीसीआई ने नियम बनाया है कि अब हर टीम को 90 मिनट में अपने 20 ओवर पूरे करने होंगे. इससे पहले नियम था कि 20वां ओवर 90 मिनट में शुरू किया जाए लेकिन अब डेढ़ घंटे के अंदर हर हाल में निर्धारित 20 ओवर खत्म करने होंगे. 90 मिनट में टीमों को ढाई-ढाई मिनट के दो टाइम आउट मिलेंगे. मतलब टीमों को 85 मिनट में कुल 20 ओवर फेंकने होंगे. इस हिसाब से एक घंटे में हर टीम को 14.11 ओवर फेंकने होंगे.
दूसरी ओर हार के बाद धोनी ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद उनके गेंदबाजों को अपनी गलतियों से सबक लेना होगा. धोनी ने कहा,‘‘ हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे. गेंदबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और बेहद ढीली गेंदें डाली. उन्होंने सबक ले लिया है और आगे वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे.’’ धोनी ने कहा कि ओस पर काफी कुछ निर्भर करता है और उसे ध्यान में रखकर हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे.

Share:

आज NASA का इंजेंविनिटी मार्स हेलीकॉप्टर इतिहास रचने जा रहा

Sun Apr 11 , 2021
वाशिंगटन। नासा (NASA) का इंजेंविनिटी मार्स हेलीकॉप्टर (Geninity mars helicopter) इतिहास रचने जा रहा है। पहला मौका होगा जब दूसरे ग्रह पर एक विमान के संचालन, नियंत्रित उड़ान में मानवता को कामयाबी मिलने वाली है। यदि सब योजना के अनुसार होता है, तो 4-पाउंड (1.8-किग्रा) रोटरक्राफ्ट आज यानी कि रविवार को दोपहर 12:30 बजे (मंगल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved