सचिन बोले- इस दर्द को सिर्फ मैं समझ सकता हूं
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में राजस्थान रॉयल्स की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 37 रन से हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को आईपीएल 13 में अपना तीसरा मैच खेल रही राजस्थान रॉयल्स की टूर्नामेंट में पहली हार है। पिछले दो मैचों में राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो रहे संजू सैमसन केकेआर के खिलाफ मैच में नाकाम रहे और महज 8 रन ही बना पाए। हालांकि संजू सैमसन ने फील्डिंग के दौरान एक कमाल का कैच पकड़ा।
संजू सैमसन ने टॉम कैरेन की गेंद पर फील्डिंग का बेहतरीन नजराना पेश किया। डीप मीड विकेट से भागते हुए बेहतरीन बैलेंस दिखाते हुए सैमसन ने पैट कमिंस को लपक लिया। इस कैच को लेते हुए सैमसन पीछे की साइड नीचे भी गिर गए और उनका सिर जमीन से जा टकराया।
Spectacular Sanju grabs a stunner.
How good was that catch from @IamSanjuSamson? Eyes on the ball and right into his hands. Super stuff from Sanju.https://t.co/iynXr5gSVn #Dream11IPL #RRvKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2020
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी खुद को संजू सैमसन के कैच की तारीफ करने से रोक नहीं पाए। सचिन ने कहा, ”बेहतरीन, संजू सैमसन ने क्या शानदार कैच पकड़ा है।”
Brilliant catch by @IamSanjuSamson!
I know how much it hurts when you bang your head like this on the ground. I experienced it in the 1992 World Cup in our match against the WI when I took a catch. #IPL2020 #RRvKKR
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 30, 2020
सचिन तेंदुलकर को संजू सैमसन की फील्डिंग देखकर अपना किस्सा भी याद आ गया। सचिन ने आगे लिखा, ”मुझे पता है कि जब आपका सिर इस तरह से जमीन पर ठकराता है तो कितना दर्द होता है। मैं ऐसा अनुभव कर चुका है। 1992 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ में मेरा सिर भी कैच पकड़ते वक्त इसी तरह से जमीन पर टकराया था।”
बता दें कि इस मुकाबले में संजू के शानदार कैच के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम के हाथ निराशा ही लगी। केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से नाकाम रही और टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई।
https://twitter.com/__mubean__/status/1311339594785275904?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1311339594785275904%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fipl%2Fipl-sanju-samson-excellent-grab-sachin-shares-his-old-experience-1583589
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved