शारजाह। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को होने वाले आईपीएल मुकाबले में संजू सैमसन अपनी लय को जारी रखना चाहेंगे, जबकि जोस बटलर की मौजूदगी से राजस्थान रॉयल्स की टीम को और मजबूती मिलेगी। मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स दोनों इस विजयी लय को जारी रखना चाहेंगी। दोनों के बीच सर्वाधिक छक्के जड़ने की भी प्रतिस्पर्धा होगी।
किंग्स इलेवन पंजाब को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सुपर ओवर में हार मिली। इसके बाद उसने अपने अगले मैच में शानदार वापसी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रनों की करारी शिकस्त दी। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 216 रन बनाकर चेन्नै सुपर किंग्स को 16 रन से हराया। ये दोनों पावरपैक टीमें शारजाह में भिड़ेंगी। यूएई के तीनों स्टेडियमों में यह सबसे छोटा है और ऐसे में इस मुकाबले में रन बरसने की उम्मीद की जानी चाहिए ।
किंग्स इलेवन ने अभी तक क्रिस गेल को इस आईपीएल में मौका नहीं दिया है। शारजाह में गेल को मौका मिल सकता है। पर अगर गेल को उतारा जाता है तो मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी का क्या होगा? इन दोनों ने अभी तक के दोनों मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर खेल खेलते हैं तो निकोलस पूरन को बाहर बैठना पड़ सकता है।
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 97 रन की जीत के दौरान महज 69 गेंद में सात छक्के की मदद से 132 रन की नाबाद पारी खेलकर रिकॉर्ड बनाया था। इस पारी के दौरान उन्हें हालांकि विपक्षी टीम के कप्तान विराट कोहली से कैच छूटने से दो बार जीवनदान मिला था। 28 वर्षीय राहुल ने आईपीएल इतिहास में भारतीय खिलाड़ी के सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बनाया और वह उस मैदान पर इसी लय को जारी रखना चाहेंगे, जिसकी बाउंड्री सभी ओर से छोटी हैं।
जोस बटलर पृथकवास नियमों के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे, क्योंकि वह अपने परिवार के साथ अलग से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे थे। उनके यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने की उम्मीद है जबकि स्मिथ बल्लेबाजी क्रम में डेविड मिलर के स्थान पर उतरेंगे। टॉम कुरेन और जोफ्रा आर्चर फिर चार विदेशी खिलाड़ियों के संयोजन में शामिल होंगे। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पिछले मैच में अपने पांच रन के स्कोर की भरपायी करना चाहेंगे।
गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी और वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए तेज गेंदबाजी विभाग की अगुआई बखूबी की थी, जबकि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और मुरूगन अश्विन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ तीन तीन विकेट हासिल किए थे। राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने 216 रन के स्कोर का बचाव अच्छी तरह करने में सफल रही थी जिसमें आर्चर ने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी और लेग स्पिनर राहुल तेवतिया (37 रन देकर तीन विकेट) ने शीर्ष क्रम को पवेलियन भेजा था। हालांकि जयदेव उनादकट की खराब फॉर्म उनके लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि स्मिथ और एंड्रयू मैकडोनाल्ड छोटी बाउंड्री को ध्यान में रखते हुए उनादकट की जगह कार्तिक त्यागी या वरुण आरोन को आजमाना चाहेंगे।
टीमें इस प्रकार हैं:
किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बरार, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), जगदीश सुचित, तजिंदर सिंह, हार्डस विलजोन.
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशेन थॉमस, एंड्रयू टाये, डेविड मिलर, टॉम कुरेन, अनिरूद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, वरूण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत,महिपाल लोमरोर, मयंक मार्कंडेय.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved