यूएई। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श के आईपीएल के बाकी बचे मैच से बाहर होने की संभावना है। सोमवार को मार्श को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के पहले मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते हुए टखने में चोट लगी। माना जा रहा है कि यह चोट काफी गंभीर है, जिससे वह आईपीएल के बाकी बचे मैच नहीं खेल पाएंगे। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए, मार्श को कप्तान डेविड वार्नर ने पांचवां ओवर फेंकने के लिए गेंद सौंपी, लेकिन वह केवल चार गेंद ही फेंक पाए। मार्श ने गेंदबाजी करते हुए अपनी दूसरी गेंद पर ऑरोन फिंच के शॉट को रोकने के लिए डाइव मारी, इसी दौरान उनका घुटना मुड़ गया। इसके बाद वह केवल दो गेंद ही डाल पाए और लड़खड़ाते हुए मैदान के बाहर चले गए। एसआरएच की बल्लेबाजी के दौरान मार्श बहादुरी के साथ 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन उन्हें देखकर लग रहा था कि वह बल्लेबाजी करने में परेशानी का सामना कर रहे हैं। बता दें कि इस मैच में एसआरएच को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
सूत्रों ने बताया कि यह एक गंभीर चोट लगती है। मुझे यकीन नहीं है कि वह आगे बचे हुए मैच में हिस्सा ले पाएंगे। हालांकि, टीम की तरफ से आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि यदि मार्श टीम से बाहर होते हैं, तो यह एसआरएच के लिए बड़ा झटका होगा। वहीं, मार्श की जगह हैदराबाद के 37 वर्षीय डैन क्रिश्चियन को टीम में शामिल कर सकती है, जिनके पास 40 आईपीएल मैचों का अनुभव है। वह टीम में एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और राइट आर्म सीमर के तौर पर जुड़ सकते हैं। वहीं, दुनिया के नंबर एक टी 20 ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। एसआरएच कप्तान वार्नर ने दर्द में होने के बावजूद बल्लेबाजी करने के लिए अपने हमवतन मार्श की प्रशंसा की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved