img-fluid

IPL 2020: इशान किशन ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के, इस गेंदबाज ने खाए सबसे ज्यादा

November 11, 2020


दुबई। आईपीएल 2020 में बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए और टूर्नामेंट में रनों की जमकर बारिश हुई। टूर्नामेंट के दौरान खेले गए कुल 60 मैच में कुल 734 छक्के लगे। यानी हर मैच में तकरीबन 12 से ज्यादा छक्के दोनों टीमों के खिलाड़यों ने लगाए। टूर्नामेंट में 10 खिलाड़ियों ने 20 से ज्यादा छक्के जड़े लेकिन सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में बाजी मुंबई इंडियन्स के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज इशान किशन के हाथ लगी।

इशान किशन को मुंबई इंडियन्स ने शुरुआती मैचों में मौका नहीं दिया था लेकिन जैसे ही उन्हें एकादश में शामिल होने का मौका मिला उसके बाद उन्होंने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार रनों का अंबार लगाते रहे। टूर्नामेंट में खेले 14 मैच की 13 पारियों में इशान ने 57.33 के शानदार औसत और 145.76 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 516 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े और उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन रहा।

इस शानदार प्रदर्शन के दौरान इशान किशन ने मैदान पर चौकों छक्कों की जमकर बारिश की और पूरे टूर्नामेंट के दौरान 36 चौके 30 छक्के जड़े। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी रहे। उनके बाद दूसरे पायदान पर राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन रहे। उन्होंने आईपीएल 2020 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शारजाह में उन्होंने एक पारी में 8 छक्के जड़े थे। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 14 मैच में कुल 26 छक्के जड़े।

कार्तिक त्यागी ने खाए सबसे ज्यादा
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की टूर्नामेंट में जमकर धुनाई हुई। कार्तिक त्यागी ने 10 मैच खेले और इस दौरान 40.77 की औसत और 9.61 की स्ट्राइक रेट से कुल 9 विकेट लिए। इस दौरान उनकी गेंदों पर 21 छक्के लगे जो कि आईपीएल में किसी एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा हैं।

गब्बर ने जड़े सबसे ज्यादा चौके, बोल्ट से खाए सबसे ज्यादा
दिल्ली के दबंग शिखर धवन की आईपीएल 2020 में दबंगई जमकर चली। धवन ने आईपीएल 2020 में 17 मैच खेले और इस दौरान कुल 67 चौके जड़े। धवन ने टूर्नामेंट में 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से कुल 618 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 44.14 का और स्ट्राइक रेट 144.73 का रहा। वहीं सबसे ज्यादा चौके खाने वाले गेंदबाज की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट की गेंदों पर विरोधी बल्लेबाजों ने कुल 65 चौके जड़े। बोल्ट ने 15 मैच में 18.25 की औसत और 7.97 की इकोनॉमी से 25 विकेट लिए। टूर्नामेंट में उन्होंने 344 गेंद फेंकी और इस दौरान 457 रन खर्च किए। जिसमें से 260 रन केवल चौकों से आए।

Share:

सफल नहीं रहा कृषि कानूनों पर पीएम मोदी को घेरने का दाव, सरकारी योजनाओं पर जनता ने लगाई मुहर

Wed Nov 11 , 2020
नई दिल्ली। एनडीए के लिए जश्न का दिन है तो उसके पीछे वजह भी है। सियासी रूप से मुखर रहने वाले बिहार राज्य में एनडीए ने अपनी जीत का झंडा बुलंद रखा है तो अलग अलग राज्यों में हुए उपचुनावों में भी बादशाहत बरकार रही है। बिहार की 243 सीटों में से 125 सीटों पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved