अबू धाबी। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नरेन और आंद्रे रसेल रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम में शामिल होने के लिए अबू धाबी पहुंच गए। उनके साथ, केकेआर के कोच ब्रेंडन मैकुलम और स्पिनर क्रिस ग्रीन भी अबू धाबी में टीम के साथ जुड़ने के लिए पहुंचे।
इन सभी लोगों को अब छह दिनों के लिए उनके होटल के कमरे में क्वारन्टीन कर दिया जाएगा। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार लीग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के यूएई पहुंचने पर 6 दिनों के लिए क्वारन्टीन में रहना होता है। यदि इस समयावधि के दौरान खिलाड़ियों का तीन बार कोविड-19 टेस्ट नकारात्मक आता है तो ही वह अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षण कर सकते हैं।
मैकुलम कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कोच थे और टीम ने गुरुवार रात इस साल अपना चौथा सीपीएल खिताब जीता था। नरेन टूर्नामेंट जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, जबकि रसेल जमैका तलवाह के लिए खेलते हैं। आईपीएल 13 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के तीन स्थानों – दुबई, अबू धाबी और शारजाह में किया जाएगा।
मुंबई इंडियंस की टीम अबू धाबी में 19 सितंबर को टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी,जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 23 सितंबर को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस का सामना करेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved