नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इस साल यूएई में खेला जा रहा है। आगामी 19 सितंबर से इसकी शुरुआत होगी और यह 10 नवम्बर तक चलेगा। इससे पहले 7 से 16 सितंबर तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की सीरीज होनी है। इसिलए इन दोनों देशों के खिलाड़ी आईपीएल में 10 दिन बाद हिस्सा लेंगे।
दरअसल, आईपीएल शुरू होने से तीन दिन पहले ही इंग्लैड-आस्ट्रेलिया सीरीज समाप्त होगी। इस कारण ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करने के 10 दिन बाद यानि 26 सितंबर से आईपीएल की अपनी-अपनी टीम से जुड़ सकेंगे। आईपीएल खेलने वाले सभी खिलाड़ी 17 या 18 सितंबर को यूएई पहुंचेंगे। यहां वे 6 दिन के लिए अनिवार्य क्वारैंटाइन में रहेंगे। इस दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन सभी का कोरोना टेस्ट होगा। सभी रिपोर्ट निगेटिव आने पर 7वें दिन प्लेयर्स को बायो-सिक्योर माहौल में एंट्री मिलेगी।
आईपीएल के इस सीजन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के 29 खिलाड़ी खेलेंगे। इनमें इस बार सबसे महंगे 15.5 करोड़ रुपए में बिके ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी शामिल हैं। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है। इनके अलावा डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर भी शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved