नई दिल्ली: एप्पल ने आई फोन को लेकर एक बड़ा बदलाव कर दिया है. कंपनी ने आईफोन के लिए iOS 16.4 अपडेट जारी किया है. इस अपडेट में कई बदलाव भी किए गए हैं. ये अपडेट आईफोन 14, आई फोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स में क्रैश डिटेक्शन को और ज्यादा ऑप्टिमाइज करता है. इसी के साथ इस अपडेट के बाद यूजर एक्सपीरिएंस काफी एन्हांस होगा.
इससे पहले यदि आप iOS 16.3.1 यूज कर रहे थे, तो आप इसे आसानी से अपडेट कर सकते हैं. आईओएस 16.4 अपडेट का साइज लगभग 1.8GB का है. लेकिन आप यदि आईओएस 16 के पुराने वर्जन पर थे, तो ये अपडेट 5GB जितना बड़ा हो सकता है. इस नए अपडेट को डाउनलोड करने के लिए यूजर वाई फाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी के साथ यदि आपके पास वाईफाई नेटवर्क की सुविधा नहीं है तो इसे 5 जी नेटवर्क पर भी आसानी से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.
कैसे करें अपडेट
21 नए इमोजी
एप्पल ने ये अपडेट आईओएस 16 को स्टेबल करने के लिए जारी किया है. इस अपडेट में आपको 21 नए इमोजी मिलेंगी. इनको कीबोर्ड के जरिए आसानी से एक्सेस किया जा सकता है. इसी के साथ नए अपडेट के बाद आप होम स्क्रीन पर आसानी से वेब एप नोटिफिकेशन को जोड़ सकेंगे. इस अपडेट से वॉइस आइसोलेशन को शुरू कर आप कॉल की क्वालिटी को भी काफी सही कर सकेंगे.
इस फीचर से यूजर की वॉइस को प्राइमरी सोर्स रख कर सराउंड वॉइस को रोका जा सकता है. वहीं आई फोन अब आई क्लाउड पर शेयर फोटो लाइब्रेरी पर डुप्लिकेट फोटो और वीडियो का भी पता लगा सकता है. इसके अतिरिक्त मैप्स के लिए अब वॉइस ओवर सपोर्ट भी मिलेगा. वहीं एप्पल यूजर्स अब वीडियो के दौरान फ्लैश या लाइट के चलने पर उसे डिम कर सकेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved