img-fluid

iPhone ने iOS को नए फीचर्स के साथ किया अपडेट

October 26, 2021

 

यूजर्स के लिए अपडेट ऐपल ने अपने (iPhone) मॉडल्स में आईओएस (IOS) 15.1 अपडेट को रोलआउट कर दिया है। पिछले कई हफ्तों से अपडेट पर काम चल रहा है और डेवलपर्स के लिए इसका बीटा वर्जन उपलब्ध था लेकिन अब इसे अंतत: यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। वो इस लेटेस्ट iOS 15.1 (Update)  को अपने हैंडसेट में इंस्टॉल कर सकते हैं। (iphone)  ने 2015 के बाद और iPhone 6S के बाद आए मॉडल्स (Model) में इस लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल किया जा सकता है। नए अपडेट के साथ आपके आईफोन मॉडल में एक नया फीचर शेयरप्ले भी जुड़ जाएगा, इस फीचर की मदद से यूजर फेसटाइम का इस्तेमाल कर मूवीज, टीवी, म्यूजिक आदि को स्ट्रीम कर पाएंगे। जब भी यूजर किसी मीडिया फाइल को प्ले करेंगे, ठीक उसी टाइम प्लेबैक तुरंत पूरे ग्रुप के लिए शुरू हो जाएगा। नए प्री-बिल्ट एक्शन के जरिए अब इमेज या GiFs पर टेक्स्ट लिखना और गेम्स का नया कलेक्शन आपका Siri के साथ टाइम पास करने में मदद करेंगी। आईओएस 15 वर्जन में (iPhone 13 Pro)  और (iPhone 13 Pro Max)  मॉडल्स में जब कोई भी यूजर किसी ऑब्जेक्ट के पास जाता था तो प्राइमरी या कह लीजिए मेन कैमरा खुद-ब-खुद अल्ट्रावाइड कैमरा पर स्विच कर मैक्रो मोड ऐनेबल करता था लेकिन अब कंपनी ने इसे बंद करने के लिए बटन दे दिया है।



इस लेटेस्ट अपडेट के आने के बाद Apple iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max यूजर्स ProRes codec में वीडियो को रिकॉर्ड कर पाएंगे। नए और लेटेस्ट अपडेट के साथ कुछ पुरानी समस्याओं को भी फिक्स किया गया है जैसे कि फोटो ऐप जो फोटो और वीडियो इंपोर्ट करने पर स्टोरेज फुल दिखाता था, माय लोकेशन के लिए वेदर ऐप करंट टेंपरेचर शो नहीं करता आदि कई समस्याएं अब नए अपडेट के साथ फिक्स कर दी गई है।

Share:

पति की पुलिस से गुहार- मुझे जेल में डाल दो; बीवी के साथ नहीं रहना, जानें साथ ना रहने की वजह

Tue Oct 26 , 2021
रोम: इटली (Italy) में रहने वाला एक शख्स अपनी पत्नी (Wife) से इतना परेशान आ गया है कि उसने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि उसे जेल में डाल दिया जाए, क्योंकि वो पत्नी के साथ नहीं रह सकता. दरअसल, इस शख्स को ड्रग्स के एक मामले में घर पर ही नजरबंद रहने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved