नई दिल्ली। Beeper ने हाल में एक नया ऐप Beeper Mini को लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से iMessage को एंड्रॉयड फोन्स पर भी यूज किया जा सकता है. वैसे भारतीय बाजार में तो ग्रीन बबल और ब्लू बबल पर इतनी चर्चा नहीं होती है, लेकिन अमेरिका में ये काफी ज्यादा पॉपुलर है. ग्रीन बबल एंड्रॉयड मैसेज के आने पर दिखता है, जबकि ब्लू बबल Apple iPhone से मैसेज करने पर.
iMessage की सुविधा को एंड्रॉयड पर जोड़ने वाला Beeper Mini एक क्रांतिकारी ऐप साबित हो सकता है. हालांकि, कुछ दिनों पहले Nothing ने भी अपने फोन्स में इस फीचर को जोड़ा था. कंपनी ने इसके लिए सनबर्ड के साथ मिलकर काम किया था. सनबर्ड भी मैसेजिंग एग्रीगेटर की सुविधा देता था.
कई कंपनियां हुईं फेल
नथिंग ने अपने इस फीचर का खूब प्रचार भी किया, लेकिन जैसे ही ये ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध हुआ. इसकी पोल खुल गई. इसमें सिक्योरिटी की बड़ी खामी देखने को मिली, जिसके बाद कंपनी ने नथिंग चैट को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया. खैर अब बात करते हैं Beeper Mini की, तो एंड्रॉयड यूजर्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ iMessage के फीचर्स यूज कर सकते हैं.
इस ऐप को डेवलप करने के पीछे एक 16 साल के डेवलपर का हाथ है, जिसने iMessage प्रोटोकॉल को रिवर्स इंजीनियर्ड करके ग्रीन बबल को ब्लू में बदल दिया. इस साल की शुरुआत में Beeper के CEO Eric Migicovsky को एक डेवलपर ने मैसेज किया. डेवलपर ने दावा किया कि उसने iMessage के प्रोटोकॉल को रिवाइस इंजीनियर्ड कर लिया है.
Migicovsky इसे सुनकर उलझन में थे, लेकिन 16 साल के डेवलपर ने उन्हें एक वर्किंग प्रोटोटाइप दिया. ये प्रोटोटाइप ही अब Beeper Mini के नाम से लॉन्च हुआ है. Beeper ने iMessage के प्रोटोकॉल को लोएस्ट लेयर तक रिवर्स इंजीनियर किया. इसका मतलब है कि Beeper Mini को दूसरे ऐप्स की तरह मैक सर्वर पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है.
क्या होगा खास?
स्टार्टअप का कहना है कि उनके ऐप के जरिए की गई चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं. इसका मतलब है कि Beeper के पास यूजर्स के मैसेज का एक्सेस नहीं होगा, जैसा Sunbird ऐप में हो रहा था. Beeper Mini एंड्रॉयड डिवाइस पर मैसेज को भेजने से पहले एन्क्रिप्ट करता है. एन्क्रिप्शन की (Key) फोन पर ही स्टोर होती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved