img-fluid

अब सबकी जेब में होगा आईफोन, 100W चार्जिंग वाला OnePlus फोन भी पहली बार इतना सस्ता

October 07, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । महंगे स्मार्टफोन्स (expensive smartphones)को सस्ते दाम में खरीदने का शानदार (Fabulous)मौका आ गया है। 8 अक्टूबर से अमेजन (Amazon)पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत (beginning)हो रही है। इससे पहले ही अमेजन इंडिया पर कई धांसू डील लाइव हो गई हैं। इन धमाकेदार डील में आप वनप्लस के दमदार फोन OnePlus 11R 5G को अब तक के सबसे सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप आईफोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की डील में iPhone 13 को एक्सचेंज ऑफर में आप केवल 5,500 रुपये में खरीद सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स पर अलग से कई अडिशनल बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन दोनों फोन पर दी जा रही डील के बारे में।


आइफोन 13

अमेजन की डील में ऐपल आईफोन 13 का 256जीबी इंटनरल स्टोरेज वाला वेरिएंट 16 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आईफोन 13 के स्टारलाइट कलर वेरिएंट वाले इस फोन का MRP 69,900 रुपये है। इसे डील में आप डिस्काउंट के बाद 58,999 रुपये में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 53,500 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। एक्सचेंज में पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज मिलने पर यह फोन 5,499 रुपये में भी आपका हो सकता है।

ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन ऐपल के लाइटनिंग फास्ट परफॉर्मेंस वाले A15 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है।

वनप्लस 11R 5G

8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 39,999 रुपये है। डील में अमेजन पर यह फोन अब तक के सबसे सस्ते दाम में मिल रहा है। फोन 3 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। SBI के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को यह फोन 1500 रुपये तक और सस्ते में मिलेगाय़ एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन को 35 हजार रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं।

1 मिनट में ऐसे चेक करें की आपके नाम पर कितने Sim Card चल रहे

फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट पर काम करता है।

डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।

Share:

पाकिस्तान ने भारत में जीता पहला वर्ल्ड कप मैच, नीदरलैंड्स को 81 रनो से धूल चटाया, रच दिया ये इतिहास

Sat Oct 7 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men’s World Cup 2023)के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ()Pakistanने नीदरलैंड्स पर 81 रनों से जीत कर अपने अभियान (Campaign)का आगाज जोरदार अंदाज में किया। इस जीत के साथ पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भारत में इतिहास रच दिया। दरअसल, बाबर आजम भारत में वर्ल्ड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved