नई दिल्ली (New Delhi)। सबसे प्रीमियम फीचर्स और डिजाइन ऑफर करने वाले Apple iPhone मॉडल्स का क्रेज हमेशा से ही भारतीय मार्केट में देखने को मिला है लेकिन साल 2023 में पहली बार ऐपल ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कंपनी ने पहली बार 1 करोड़ से ज्यादा iPhone यूनिट्स की बिक्री की है। यह जानकारी मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की रिपोर्ट में सामने आई है।
साल 2023 में भारतीय मार्केट में करीब 15.2 करोड़ स्मार्टफोन यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस तरह साल 2022 के मुकाबले ज्यादा बढ़त देखने को नहीं मिली और लगभग वैसा ही शिपमेंट रहा। साल की पहली छमाही में कम डिमांड के चलते कम बिक्री देखने को मिली, हालांकि जून के बाद से बिक्री में तेजी आई।
साल 2024 के ट्रेंड्स को लेकर काउंटरपॉइंट ने कहा है कि ब्रैंड्स अलग-अलग कीमत पर कस्टमाइजेबल डिजाइन वाले फोन्स पर फोकस करेंगे। इसके अलावा Dolby Atmos, Vision और Vision Recording जैसे हाई-एंड ऑडियो और वीडियो फीचर्स AI इंटीग्रेशन के चलते कॉमन होने वाले हैं। फोल्डेबल फोन्स की बिक्री भी इस साल 10 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री का आंकड़ा छू सकती है।
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां ऐपल ने सैमसंग को पीछे छोड़ दिया। सैमसंग अकेला ब्रैंड रहा जिसने हर तिमाही में शिपमेंट्स में कमी दर्ज की और 12.9 पर्सेंट सालाना सेल्स ड्रॉप रिकॉर्ड किया। सैमसंग अकेली कंपनी रही, जिसके डिवाइसेज की बिक्री में साल 2023 में कमी दर्ज की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved