मुंबई। ऐपल (Apple) अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज iPhone 16 को लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान जल्द कर सकती है। नए आईफोन्स को लेकर यूजर काफी एक्साइटेड हैं। अगर आप भी आईफोन 16 खरीदने की सोच रहे हैं और यह डिसाइड नहीं कर पा रहे कि नए आईफोन का इंतजार करें या मौजूदा आईफोन 15 ही खरीद लें, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको आईफोन 15 और आईफोन 16 के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, ताकि आपके लिए फाइनल डिसीजन थोड़ा आसान हो जाए। ध्यान रहे कि आईफोन 16 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स अभी लीक पर बेस्ड हैं। इनके रियल स्पेक्स के लिए हमें लॉन्च तक इंतजार करना होगा।
अपकमिंग आईफोन 16 और आईफोन 15 में के प्रोसेसर में आपका बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। आईफोन 15 में कंपनी आईफोन 14 प्रो वाला A16 चिपसेट देने वाली है। वहीं, अपकमिंग आईफोन 16 A18 प्रोसेसर से लैस होगा, जो इस फोन को पिछले वेरिएंट्स से दो जेनरेशन आगे करेगा। नया प्रोसेसर ऑन-डिवाइस एआई प्रोसेसिंग और ऐपल इंटेलिजेंस के साथ आएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ऐपल इंटेलिजेंस के लिए फोन की रैम को 6जीबी से बढ़ा कर 8जीबी करने वाली है। इससे फोन का परफॉर्मेंस भी और बेहतर हो जाएगा।
आईफोन 16 में कंपनी आईफोन 15 की तरह ही 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा ऑफर कर सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। हालांकि, आईफोन 16 में कंपनी A18 प्रोसेसर में बेहतर इमेज सेंसिंग प्रोसेसिंग ऑफर करेगी ताकि फोटो और वीडियो क्वॉलिटी को बेहतर बनाया जा सके।
इतना ही नहीं, अफवाहों की मानें तो आईफोन 16 में ऑफर किए जाने वाले वर्टिकल कैमरा सेटअप से आप 3D/Spatial वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकेंगे। यह फीचर अभी केवल iOS 18 पर काम करने वाले आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स में उपलब्ध है। आईफोन 16 में भी iOS 18 दिया जाएगा। इसमें कंपनी ChatGPT इंटीग्रेशन के साथ इंप्रूव्ड Siri देने वाली है।
20 हजार रुपये सस्ता हो जाएगा आईफोन 15
कीमत की जहां तक बात है, तो माना जा रहा है कि आईफोन 16 के लॉन्च होते ही आईफोन 15 20 हजार रुपये तक सस्ता हो सकता है। आईफोन 16 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारत में एंट्री कर सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved