बेंगलुरु. टाटा ग्रुप (Tata Group) का ग्रोसरी डिलीवरी ऐप बिगबास्केट इलेक्ट्रॉनिक (Grocery Delivery App BigBasket Electronic) कैटेगरी में एंट्री कर रहा है. इसके लिए उसने क्रोमा (Chroma) के साथ पार्टनरशिप की है. इससे मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्लेस्टेशन कंसोल, माइक्रोवेव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान 10 मिनट में डिलीवर किया जा सकेगा. इस नई सेवा के तहत बिगबास्केट नए iPhone 16 मॉडल भी 10 मिनट में डिलीवर करेगा.
बिगबास्केट के दो मोबाइल ऐप हैं: मुख्य बिगबास्केट ऐप और बीबीडेली, जो सब्सक्रिप्शन सर्विस है. मुख्य ऐप में अलग-अलग डिलीवरी ऑप्शन के लिए अलग-अलग सेक्शन हैं. एक सेक्शन ‘बिगबास्केट सुपरसेवर’ सर्विस के तहत 2-3 घंटे में डिलीवरी देता है, जबकि दूसरा ‘बीबीनाउ’ नाम से 10-20 मिनट में डिलीवरी पर फोकस करता है.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, बिगबास्केट आने वाले महीनों में सभी सर्विसेज को एक ही ऐप में बिना किसी डिविजन के ऑफर करने वाला है. यह स्ट्रैटेजी 2-3 घंटे की स्लॉटेड डिलीवरी से 10-20 मिनट की डिलीवरी मॉडल में शिफ्ट होने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है. यह ग्राहकों के बदलते पसंद के अनुरूप है और इसे एक डेडिकेटेड क्विक कॉमर्स कंपनी के रूप में पोजिशन करेगा.
इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुए iPhone 16 सीरीज में चार मॉडल हैं: iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max. भारत में, iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है और iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपये है. iPhone 16 सीरीज के टॉप मॉडल – iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1 लाख रुपये से अधिक है. iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कीमत क्रमशः 1,19,900 रुपये और 1,44,900 रुपये है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved