img-fluid

iPhone 14 सीरीज़ की कीमत लीक! मिलेंगे ये खास फीचर्स

May 01, 2022

नई दिल्ली: ऐपल (Apple) के नए आईफोन 14 (iPhone 14) को लेकर काफी चर्चा है, और इसे लेकर नई-नई रिपोर्ट सामने आती रही हैं. अगर आप भी ऐपल आईफोन 14 की लॉन्चिंग को लेकर काफी उत्तेजित हैं तो बता दें कि अब ऐपल आईफोन 14 की कीमत लीक हुई है. कहा जा रहा है कि Apple इस साल सितंबर में 6.1-इंच का iPhone 14, 6.1-इंच का iPhone 14 Pro, 6.7-इंच का iPhone 14 Max और 6.7-इंच का iPhone 14 Pro Max लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.

दरअसल ब्लूमबर्ग के ऐपल गुरु मार्क गुरमन ने दावा किया है कि ऐपल अपने आने वाले सबसे बड़े साइज़ वाले आईफोन को पहले से 200 डॉलर कम में बेचेगा. बताया गया है कि प्रो और नॉन-प्रो iPhones में अंतर करने के लिए Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के दाम क्रमश $ 1099 और $ 1199 तक बढ़ेंगे. इसके अलावा ये भी उम्मीद की जा रही है कि ऐपल अपने आईफोन 13 मिनी को अपने मैक्स वर्जन को रिप्लेस करेगा, जिससे कीमत में लगभग 300 डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है.


मिल सकता है ये खास फीचर
इसके अलावा जानकारी मिली है कि Apple इस साल आने वाले iPhone 14 सीरीज के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पेश कर सकता है. इस तकनीक का इस्तेमाल करने का मतलब है कि लोग नेटवर्क रेंज से बाहर होने पर भी सर्विसेज़ को इमेरजेंसी टेक्स्ट भेज सकते हैं. बता दें कि सैटेलाइट नेटवर्क नियमित इंटरनेट ब्राउजिंग या आपके इंस्टाग्राम फीड चेक करने के लिए नहीं है.

iPhone 14 सीरीज़ में पिछले फोन के मुकाबले काफी सुधार लाने की उम्मीद है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस साल खरीदारों के लिए नियमित आईफोन 14 मैक्स के लिए मिनी को छोड़ देगी. ये प्रो मॉडल के लिए स्क्रीन लेआउट को बदल सकता है, और सभी iPhone 14 मॉडल के लिए ProMotion 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर ला सकता है. इसके प्रो पर पीछे 48-मेगापिक्सेल सेंसर के कैमरा के साथ बम्प बड़ा होने की उम्मीद है.

Share:

WhatsApp पर आ रहा है नया फीचर, यूज़र्स की चैटिंग होगी पहले से ज़्यादा आसान और मज़ेदार

Sun May 1 , 2022
नई दिल्ली: वॉट्सऐप (WhatsApp) ऐप में लगातार नए-नए अपडेट पेश करता है. मौजूदा समय में भी वॉट्सऐप को लेकर कई डिटेल सामने आई है कि वॉट्सऐप नए फीचर्स पर काम कर रहा है. अब WABetaInfo द्वारा साइट के बीटा एडिशन में मिली स्क्रीन के मुताबिक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved