दुनिया की सबसे पॉप्युलर टेक कंपनी में से एक Apple इस साल iPhone 13 Series के स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है, जिसकी खूबियां यानी स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी से चर्चाएं चलने लगी हैं। खबर आ रही हैं कि आईफोन 13 सीरीज के मोबाइल्स में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही सबसे बड़ी बात ये है कि ऐपल के इस अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज के फोन्स का कैमरा डीएसएलआर कैमरे की खूबियों से लैस होगा, यानी आप अपने मोबाइल से ही शानदार फोटोग्राफी और विडियोग्राफी का मजा ले सकते हैं। फिलहाल iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स का दुनियाभर में जलवा है और कंपनी आए दिन बिक्री के रेकॉर्ड बना रही है।
हाल के दिनों में स्मार्टफोन कंपनियां अपने फ्लैगशिप फोन में कई अडवांस फीचर्स दे रही है, वो भी खासकर कैमरे में, तभी तो लोगों की निगाहें इनपर टिकती हैं। इस मामले में आईफोन और सैमसंग के साथ ही सोनी और हुवावे जैसी कंपनी काफी कुछ नया लेकर आ रही है। अब देखना होगा कि आईफोन 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स में क्या कुछ नया होने वाला है।
विदित हो कि बीते दिनों टेक एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने बताया था कि इस साल iPhone 13 सीरीज में iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max जैसे स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे, जिनके डिजाइन्स और स्पेसिफिकेशंस में बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved