नई दिल्ली: आईफोन 14 के लॉन्च होने के बाद से iPhone 13 की सेल काफी बढ़ गई है. लोग इसे धड़ाधड़ खरीद रहे हैं. इस बीच काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट भी सामने आ गई है. रिपोर्ट के अनुसार Apple का iPhone 13 फोन 2022 की चौथी तिमाही में सबसे ज्यादा बिका. यह पहला मौका है जब किसी आईफोन ने भारत में सेल लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया हो.
रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान बाजार में iPhone 13 की बिक्री की हिस्सेदारी 4 फीसदी थी, जबकि इस अवधि में Samsung Galaxy M13 और Xiaomi Redmi A1 की 3 फीसदी हिस्सेदारी रही. इस सूची में सैमसंग गैलेक्सी A04s और Realme C35 क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर मौजूद हैं. इन दोनों का सेल्स शेयर भी 3 फीसदी रहा.
बता दें कि पिछले साल की समान तिमाही में पांच सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में Realme C11, Oppo A54, Galaxy M12, Redmi Note 10s, और Redmi 9A शामिल थे. खास बात यह है कि ये सभी स्मार्टफोन 15,000 रुपये की प्राइज कैटेगरी में आते हैं.
सेल के कारण बढ़ी सेल : माना जा रहा है आईफोन 13 की सेल में हुई बढ़ोतरी का कारण 2022 की अंतिम तिमाही में iPhone 13 पर अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स पर सेल और छूट हो सकती है. बता दें कि यह फोन बिग बिलियन डेज सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर 50,000 रुपये से कम में उपलब्ध था. इन ऑफर्स ने iPhone 13 की बढ़ी हुई बिक्री में इजाफा किया.
iPhone 13 के फीचर्स : बता दें कि iPhone 13 फोन A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है. iPhone 14 में भी कंपनी यह ही चिपसेट ऑफर रही है. स्मार्टफोन में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR स्क्रीन के साथ आता है और लंबी बैटरी लाइफ का दावा करता है. इस फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट पर 12MP कैमरा मिलता है. वहीं, पीछे की तरफ 12MP का डुअल कैमरा सेटअप भी दिया गया है.
फोन की कीमत : स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है. इनमें 128GB, 256GB और 512GB शामिल हैं. हैंडसेट आउट ऑफ द बॉक्स iOS 15 पर चलता है. वर्तमान में इसका 128 जीबी स्टोरेज मॉडल फ्लिपकार्ट पर 61,999 रुपये में लिस्ट है, जबकि अमेजन इसे 69,900 रुपये में बेच रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved