• img-fluid

    iPhone 12 vs iPhone 11: iPhone 11 सीरीज से कैसे बेहतर?

  • October 14, 2020

    नया iPhone 12 लाइनअप लाया ऐपल

    नई दिल्ली। कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल साल में एक बड़ा इवेंट करती है और नया iPhone लाइनअप लेकर आती है। 13 अक्टूबर को हुए इवेंट में कंपनी की ओर से नया iPhone 12 लाइनअप लॉन्च कर दिया गया है। इसमें iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं। पिछले साल लॉन्च iPhone 11 लाइनअप से 2020 में लॉन्च iPhones कितने अलग है और यूजर्स को क्यों अपना डिवाइस अपग्रेड करना चाहिए, दोनों को कंपेयर कर समझा जा सकता है।

    बड़ा स्क्रीन साइज
    ऐपल नए आईफोन्स बड़े स्क्रीन साइज में लेकर आया है। iPhone 12 Mini को छोटी 5.4 इंच स्क्रीन के साथ लाया गया है। इसके अलावा iPhone 11 (6.1 इंच) और iPhone 11 Pro (5.8 इंच) की तुलना में iPhone 12 और iPhone 12 Pro दोनों में 6.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, iPhone 11 Pro Max के 6.5 इंच डिस्प्ले के बाद अब iPhone 12 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

    पहले जितना रिफ्रेश रेट
    लीक्स और अफवाहों में सामने आ रहा था कि नए iPhone 12 लाइनअप के iPhone 12 Pro डिवाइसेज को ऐपल 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ लाएगा और यह iPad Pro की तरह ही ProMotion डिस्प्ले होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सभी iPhone 11 और iPhone 12 डिवाइसेज 60 फ्रेम्स प्रति सेकेंड या 60Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ उतारे गए हैं।

    बड़ा कैमरा अपग्रेड
    iPhone 12 में पिछले iPhone 11 से बेहतर कैमरा दिया गया है और खासकर Pro मॉडल्स को बड़ा अपग्रेड मिला है। iPhone 12 और iPhone 12 Mini का कैमरा डिजाइन iPhone 11 जैसा ही है लेकिन अब अल्ट्र्रावाइड मोड और सेल्फी कैमरा से भी नाइट मोड फोटोज क्लिक की जा सकेंगी। इसके अलावा नए HDR मोड की मदद से ब्राइट और डार्क सीन बेहतर कैप्चर किए जा सकेंगे।

    iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max कैमरा सेटअप में एक बड़ा इमेज सेंसर और चौथा टेलिफोटो कैमरा सेंसर भी शामिल किया गया है। iPhone 12 Pro में पहले की तरह 2x जूम मिलेगा लेकिन iPhone 12 Pro Max में 2.5x जूम यूजर्स को दिया गया है। हालांकि, कुछ अपग्रेड्स के बावजूद iPhone 12 और iPhone 11 के कैमरा में बड़ा अंतर नहीं है और दोनों में बेहतरीन आउटपुट यूजर्स को मिलता है। इनका विडियो कैमरा भी शानदार है।

    सभी में 5G कनेक्टिविटी
    2020 इवेंट में लॉन्च किए गए सारे iPhone 12 मॉडल्स में कंपनी ने नेक्स्ट जेनरेशन 5G सेल्युलर कनेक्टिविटी दी है। इसका मतलब है कि 5G नेटवर्क अवेलेबल होने पर इन डिवाइसेज पर हाई-स्पीड इंटरनेट ऐक्सेस किया जा सकेगा। iPhone 11 लाइनअप के डिवाइसेज में 5G कनेक्टिविटी यूजर्स को नहीं मिलती है।

    Share:

    स्वास्थ्य जोखिमों के मद्देनजर कोविड-19 को बेकाबू नहीं होने दिया जा सकता : डब्‍ल्‍यूएचओ

    Wed Oct 14 , 2020
    संयुक्‍त राष्‍ट्र । विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधनम घेब्रेयसस का कहना है कि स्वास्थ्य जोखिमों के मद्देनजर कोविड-19 को बेकाबू नहीं होने दिया जा सकता है। संगठन के मुताबिक बीते कुछ दिनों में खासतौर पर यूरोप और अफ्रीका में संक्रमण के मामलों में जबरदस्‍त बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। पिछले चार दिनों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved