img-fluid

iPhone 12 और iPhone 12 Mini हुए सस्ते, जानिए नई कीमत और कहां से खरीदें

February 25, 2022


डेस्क: ऐपल आईफोन 12 (Apple iPhone 12) और ऐपल आईफोन 12 मिनी (Apple iPhone 12 Mini) को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. दरअसल, ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत को कम कर दिया गया है. इस प्राइस कट के अलावा ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कई और अच्छे बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स दे रहा है.

इन आईफोन पर अधिकतम 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है. दरअसल आईफोन 12 की वास्तविक कीमत 65,900 रुपये है, जबकि डिस्काउंट, प्राइस कट और एक्सचेंज ऑफर के बाद इसे 39,199 रुपये में खरीदा जा सकता है. आईफोन 12 मिनी की कीमत कटौती के बाद यूजर्स उसे 26499 रुपये तक में खरीदा जा सकता है.

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 12 की कीमत: ऐपल आईफोन 12 (64 जीबी) स्टोरेज की कीमत 65,90 रुपये है और 18 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसे 53,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसका मतलब है कि आप इस फोन पर 11,901 रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकते है. इसके अलावा भी कीमत को और अधिक कम कर आईफोन 12 को घर ला सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे


आईफोन 12 की कीमत को और अधिक कम करने के लिए यूजर्स को एक्सचेंज को सहारा लेना होगा, जिसकी मदद से वह 14,800 रुपये तक कम कर सकते हैं. ऐसे में स्मार्टफोन की कीमत 39,199 रुपये तक पहुंच सकती है. इसके लिए यूजर्स को अपनी लोकेशन का पिन कोड फ्लिपकार्ट पर एंटर करना होगा और एक्सचेंज ऑफर के तहत मिलने वाली कीमत का पता कर सकते हैं. आईफोन 12 यूपीआई ट्रांजेक्शन की मदद से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है, जिसकी अधिकतम राशि 1000 रुपये तक हो सकती है.

आईफोन 12 मिन की फ्लिपकार्ट पर कीमत, डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स: आईफोन 12 मिनी (64 जीबी) की कीमत 59900 रुपये है और 31 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसे सिर्फ 41999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह डील फ्लिपकार्ट पर मौजूद है. इस ऑफर्स के तहत यूजर्स 18601 रुपये का फायदा उठा सकता है. इसके साथ ही आप एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं, जिसके बाद यह कीमत 26499 रुपये तक हो सकती है.

Share:

निगम ने बनाई नदी-नालों से जलकुंभी निकालने वाली मशीन

Fri Feb 25 , 2022
वर्कशाप विभाग में चल रहा है काम, अब तक छोटी नावों और अन्य तरीकों से होता था कार्य इंदौर। शहर (City) के विभिन्न तालाबों (ponds) और नालों (drains) के आसपास जमा जलकुंभी (water hyacinth) निकालने के लिए निगम कर्मचारियों को खासी मशक्कत करना पड़ती थी और गंदे पानी में उतरकर कई दिनों तक यह अभियान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved