• img-fluid

    हिंद-प्रशांत को वैश्विक आर्थिक विकास का इंजन बनाएगा IPEF: पीएम मोदी

  • May 23, 2022

    टोक्यो/नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी (आईपीईएफ) की घोषणा हिंद-प्रशांत क्षेत्र को वैश्विक आर्थिक विकास (Economic Development) का इंजन बनाने की सामूहिक इच्छा की घोषणा है।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज टोक्यो (Tokyo) में एक इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी (आईपीईएफ) के लिए चर्चा शुरू करने के एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जोसेफ आर. बिडेन और जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो (Prime Minister Kishida Fumio) के साथ अन्य साझेदार देशों के नेताओं ने वर्जुअल उपस्थिति दर्ज कराई। इसमें ऑस्ट्रेलिया(Australia), ब्रुनेई, इंडोनेशिया(Indonesia), कोरिया गणराज्य, मलेशिया, न्यूजीलैंड(New Zealand), फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं।



    लॉन्च समारोह के दौरान अपनी टिप्पणी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ऐतिहासिक रूप से हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में व्यापार प्रवाह का केंद्र रहा है। गुजरात के लोथल में दुनिया का सबसे पुराना वाणिज्यिक बंदरगाह है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान हिंद-प्रशांत क्षेत्र की आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए साझा और रचनात्मक समाधान खोजने का आह्वान किया।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आईपीईएफ की स्थापना के लिए आज प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही भागीदार देश आर्थिक सहयोग को मजबूत करने और साझा लक्ष्यों को हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए चर्चा शुरू करेंगे।

    आईपीईएफ ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि आईपीईएफ हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में लचीलापन, स्थिरता, समावेशिता, आर्थिक विकास, निष्पक्षता और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के उद्देश्य से भाग लेने वाले देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को मजबूत करना चाहता है।

    Share:

    मैसूर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व करेंगे PM मोदी, 'गार्जियन रिंग' होगा आकर्षण का केंद्र

    Mon May 23 , 2022
    नई दिल्ली। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ऐतिहासिक शहर मैसूर में आयोजित किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) करेंगे। कोरोना के कारण पिछले दो साल कोरोना का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से हुआ था। आयुष मंत्री सर्बानंद सोणोवाल ने सोमवार (monday) को प्रेसवार्ता में बताया कि इस साल भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved