• img-fluid

    लंदन का IP एड्रेस, बिहार से ऑनलाइन बुकिंग, पतंजलि में इलाज के नाम ठगे 16 लाख

  • August 14, 2023

    नई दिल्ली: उत्तराखंड पुलिस ने रविवार को ऑनलाइन रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस शख्स ने 15 दिनों के भीतर कई लोगों के साथ पतंजलि योगपीठ में इलाज के नाम पर 16 लाख रुपए की ठगी की है. अर्चना रजनीश उर्फ स्वामी बजरंगी ने पतंजलि योगपीठ की तरफ से बहादराबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठगी को अंजाम देने वाले शख्स को बिहार से गिरफ्तार किया.

    पुलिस ने पड़ताल की तो पता लगा कि आरोपी शख्स ने लंदन के आईपी एड्रेस पर एक वेबसाइट भी बनाई हुई थी, इसी के जरिए वो लोगों को ठगता था. पतंजलि योगपीठ की तरफ से इस आरोपी द्वारा तीन लोगों के साथ 2 लाख रुपए की ठगी के दस्तावेज भी पेश किए गए. इन दस्तावेजों के आधार पर ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया.

    IFSC लगा हरिद्वार का, खाते निकले बिहार-बंगाल में

    इस मामले पर हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ठग जिन खातों में पैसे मंगवाते थे, उन्होंने उसके IFSC कोड के साथ भी छेड़खानी की, जिससे ये कोड हरिद्वार का ही प्रतीत होता था. ऐसे में लोगों को लगता कि ये पतंजलि योगपीठ का ही होगा. हालांकि बाद में पता चलता कि ये बैंक अकाउंट पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और तमिलनाडु के निकलते.


    एसपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि इस मामले के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने एक टीम बनाई और इस टीम ने फेक कॉल सेंटर चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. बिहार के नवादा जिले में बैठे ये लोग फोन पर बुकिंग लेते थे. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन बरामद किए और उनकी जांच की तो उनमें प्रॉक्सी लोकेशन यानी फर्जी लोकेशन बताने वाले सॉफ्टवेयर मिले.

    जिन दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, उनमें से एक नाबालिक था और उसे कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने उसके परिजनों के हवाले कर दिया. दूसरे आरोपी की पहचान सुरेंद्र चौधरी के तौर पर हुई है. चौधरी को पुलिस ने नवादा कोर्ट में पेश किया और उसे अब ट्रांजिट रिमांड पर हरिद्वार लाया गया है.

    काली कमाई से बनाए दो घर, खरीदी SUV कार

    पुलिस ने चौधरी से पूछताछ करने के बाद कई अहम सबूत इकट्ठे किए हैं और उसके बाकी साथियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. हरिद्वार एसपी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि चौधरी के वॉट्सएप चैट और अन्य डॉक्यूमेंट्स से ये खुलासा हुआ है कि उसने 15 दिनों में 16.30 लाख रुपए की अवैध कमाई की है. उसने इसी कमाई से पिछले दो महीनों में दो नए घर और एक एसयूवी कार खरीदी है.

    Share:

    कटनी मे तालाब में नहाने गए चार मासूम एक साथ डूबे, 4 परिवारों के बुझ गए दिए

    Mon Aug 14 , 2023
    कटनी (Katni)। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र (Sleemanabad police station area) के ग्राम नैगवा (Village Naigwa) में उसे समय मातम छा गया जब गांव से कुछ दूर मौजूद तालाब से चार बच्चों की लाश को ग्रामीणों ने बाहर निकाला, बच्चों के शव देखकर वहां मौजूद हर कोई बिलख पड़ा। सूत्रों के मुताबिक मजदूर परिवारों के यह चारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved