• img-fluid

    आईओसी, एचपीसीएल, बीपीसीएल को दूसरी तिमाही में 2,749 करोड़ रुपये का घाटा

  • November 09, 2022

    – तीनों कंपनियों को विपणन मार्जिन में गिरावट की वजह से हुआ नुकसान

    नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों (Public Sector Oil & Gas Marketing Companies) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) (Indian Oil Corporation (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) (Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL)) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) (Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL)) को लगातार दूसरी तिमाही में घाटा हुआ है। इन तीनों कंपनियों को वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल 2,748.66 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

    इन तीनों कंपनियों ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि यह नुकसान पेट्रोल, डीजल और घरेलू एलपीजी पर विपणन मार्जिन में गिरावट की वजह से हुआ है। हालांकि, सरकार ने एलपीजी के लिए इन कंपनियों को एकमुश्त 22,000 करोड़ रुपये के सरकारी अनुदान से नुकसान कम हुआ, लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट से होने वाले नुकसान की भरपाई नहीं हो सका है।


    आईओसी को 30 सितंबर को समाप्त जुलाई-सितंबर तिमाही में 272.35 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि पहली तिमाही में 1,995.3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। एचपीसीएल को दूसरी तिमाही में 2,172.14 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पहली तिमाही में 10,196.94 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इसी तरह बीपीसीएल का घाटा जुलाई-सितंबर तिमाही में 304.17 करोड़ रुपये रहा, जबकि पहली तिमाही में 6,263.05 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। एक अप्रैल से शुरू हुए चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में इन तीनों कंपनियों का संयुक्त घाटा 21,201.18 करोड़ रुपये रहा।

    सरकार ने आईओसी को दूसरी तिमाही के बाद एलपीजी सब्सिडी के लिए 10,800 करोड़ रुपये का योगदान दिया है, जबकि एचपीसीएल को 5,617 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ। बीपीसीएल को 5,582 करोड़ रुपये का एकमुश्त अनुदान मिला है। पिछले दो साल में रसोई गैस को लागत से कम दरों पर बेचने पर हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने इन कंपनियों को 22,000 करोड़ रुपये का एकमुश्त अनुदान दिया है, जिससे उनका नुकसान कम हुआ है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बालाघाटः दो बाइकों की भिड़ंत के बाद लगी आग में जिंदा जला युवक, तीन घायल

    Wed Nov 9 , 2022
    बालाघाट। जिले के लांजी थाना क्षेत्र (Lanji Police Station Area) में ग्राम कालीमाटी में सरकारी स्कूल समीप के पास मंगलवार शाम को दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत (Heavy collision between two bikes) हो गई। हादसे के बाद एक बाइक में आग लग गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की जिंदा जलने ( […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved