img-fluid

कुश्ती महासंघ को चलाने के लिए IOA ने किया 3 सदस्यीय समिति का गठन, बाजवा बने चेयरमैन

December 27, 2023

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने निलंबित भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के दैनिक कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन (Formation of three-member committee) किया है. अपने संविधान के प्रावधानों का पालन नहीं करने पर खेल मंत्रालय (Sports Ministry) ने डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया था. भारतीय वुशु संघ के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह बाजवा (Indian Wushu Association President Bhupinder Singh Bajwa) पैनल के अध्यक्ष होंगे जबकि पूर्व हॉकी ओलंपियन एमएम सोमाया और पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मंजुषा कंवर इसके दो अन्य सदस्य होंगे.

खेल मंत्रालय ने रविवार को डब्ल्यूएआई (WFI) को निलंबित कर दिया था, जिसके तीन दिन पहले नए पदाधिकारी चुने गए थे. पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विश्वासपात्र संजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया था. खेल मंत्रालय ने इसके बाद डब्ल्यूएफआई के दैनिक कार्यों के संचालन के लिए आईओए को समिति का गठन करने को कहा था. आईओए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष और डब्ल्यूएफआई के अधिकारियों ने अपने स्वयं के संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए मनमाने फैसले किए हैं और सुशासन के सिद्धांतों का भी उल्लंघन किया है.

आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईओए को हाल ही में पता चला है कि नए अध्यक्ष और डब्ल्यूएफआई के अधिकारियों ने अपने स्वयं के संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए और आईओसी द्वारा समर्थित सुशासन के सिद्धांतों के खिलाफ मनमाने फैसले किए हैं. इसके अलावा उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना आईओए द्वारा नियुक्त तदर्थ समिति के फैसलों को भी पलट दिया गया है.’

समिति को डब्ल्यूएफआई का संचालन करने का काम सौंपा गया है, जिसमें खिलाड़ियों का चयन, खेल गतिविधियों का आयोजन करना, बैंक खातों का संचालन, वेबसाइट का प्रबंधन और अन्य संबंधित जिम्मेदारियां शामिल हैं. बता दें कि बाजवा डब्ल्यूएफआई के मामलों को चलाने और इसके चुनाव कराने के लिए अप्रैल में आईओए द्वारा गठित तदर्थ समिति के सदस्यों में भी शामिल थे.

Share:

राहुल गांधी जहां गए वहां कांग्रेस निपट गई...भारत न्याय यात्रा पर बोले MP के कैबिनेट मंत्री

Wed Dec 27 , 2023
भोपाल: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जल्द ही भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) का 2.0 यानि भारत न्याय यात्रा (Bharat Nyay Yatra) शुरू करने जा रहे हैं. 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha elections) को देखते हुए कांग्रेस ने ये बड़ा फैसला लिया. कांग्रेस की 6,200 किलोमीटर वाली यात्रा (Congress’s 6,200 kilometer journey) 14 जनवरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved