• img-fluid

    गंदा पानी सीवरेज लाइनों में तीन फैक्ट्रियों के चालान

  • February 22, 2023

    • पालदा और उद्योग नगर क्षेत्र में निगम की टीमों ने की कार्रवाई, अन्य फैक्ट्रियों को भी चेतावनी

    इन्दौर (Indore)। पालदा और उद्योग नगर क्षेत्र (Palada and Udyog Nagar area) में फैक्ट्रियों का गंदा पानी सीवरेज लाइनों (sewerage lines) में बहाया जा रहा था, जिसके कारण कई जगह आए दिन लाइनें चोक होने की शिकायतें आ रही थीं। कल निगम की टीम ने पालदा और उद्योग नगर की तीन फैक्ट्रियों का दूषित और गंदा पानी (contaminated and dirty water) चेंबर में मिलाने को लेकर स्पाट फाइन किए। फैक्ट्रियों के संचालक को निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी है।

    सांवेर रोड क्षेत्र में भी निगम ने पिछले दिनों ऐसी ही मुहिम चलाई थी और कई बड़े संस्थानों के चालान बनाए थे। फैक्ट्रियों का दूषित एंव कचरे वाला पानी सीवरेज लाइनों में बहाया जाता है, जिसके कारण लाइनें चोक होती हैं और अब यह शिकायतें बढऩे के चलते निगम द्वारा फिर से फैक्ट्री संचालकों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। कल निगम की टीम ने सहायक यंत्री आर.एस. देवड़ा और कई अधिकारियों की टीम ने पालदा, उद्योग नगर में कार्रवाई का अभियान चलाया और इस दौरान वहां की फैक्ट्री सुप्रीम फूड, नैना फूड, ईश्वर्थ फूड के स्पाट फाइन किए गए।


    अधिकारियों का कहना है कि वहां फैक्ट्रियों का दूषित पानी सीवरेज लाइनों में मिलाया जा रहा था, जबकि निगम द्वारा इसके लिए यह व्यवस्था की गई है कि दूषित पानी को फैक्ट्री में ही ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर साफ किया जाए, लेकिन कई जगह प्लांट नहीं लगाए और सीवरेज लाइनों में पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण लाइनें चोक हो रही हैं। लाइनों में कई बार दूषित पानी के साथ-साथ कचरा भी बहा दिया जाता है, जिसके कारण यह समस्या और बढ़ रही है। तीनों फैक्ट्रियों पर 5-5 हजार के स्पाट फाइन किए गए और चेतावनी दी गई, साथ ही अन्य फैक्ट्री संचालकों को भी निगम टीमों ने फैक्ट्रियों का दूषित पानी सीवरेज में नहीं बहाने की चेतावनी दी है।

    Share:

    नेपाल में राष्ट्रपति पद की दौड़ में कई खास और आम चेहरे

    Wed Feb 22 , 2023
    काठमांडू (kathmandu) । नेपाल (Nepal) में जैसे-जैसे राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) नजदीक आ रहा है, प्रभावशाली नेता और निर्दलीय लोग भी सक्रिय उम्मीदवार बन गए हैं। वे आंतरिक बैठकों में सक्रिय हैं। नेपाली कांग्रेस से वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल और पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण प्रसाद सिटौला राष्ट्रपति पद के दावेदार हैं। एक पक्ष पार्टी के अध्यक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved