img-fluid

इन्दौर में नहीं लगाने वाले 1500 लोगों के चालान

March 10, 2021

 


समझाइश देने के बावजूद बिना मास्क के घूमते पकड़ाए, 73 हजार से ज्यादा की राशि वसूली
इन्दौर। नगर निगम (Municipal Corporation) ने 1 लाख पर्चे शहरभर में इसलिए बांटे, ताकि लोग बाजारों में बिना मास्क के नहीं घूमें। साथ ही निगम के वाहनों से मास्क (Masks) लगाने की मुनादी भी की जा रही है, मगर उसके बावजूद कल एक ही दिन में विभिन्न चौराहों से लेकर कई क्षेत्रों में 1500 लोग पकड़े गए, जो बिना मास्क के वाहन चला रहे थे अथवा घूम रहे थे। इनसे 73800 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले गए। वहीं परसों भी निगम की टीम ने 700 लोगों के चालान बनाए थे।


नगर निगम की टीमों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में बिना मास्क (Masks) के घूमने वाले लोगों पर स्पॉट फाइन (Spot Fine) की कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न प्रमुख बाजारों में निगम की टीम घूमते हुए लोगों को समझाइश देने के साथ-साथ स्पॉट फाइन भी कर रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक कल कपड़ा मार्केट (Textile Market), मारोठिया, सीतलामाता बाजार, बर्तन बाजार, राजबाड़ा (Rajbada) और यशवंत रोड से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बिना मास्क के लोग घूमते और वाहन चलाते हुए पकड़ाए। इनमें 1500 लोगों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई। कई दुकानों पर भी लोग बिना मास्क के ग्राहकों के साथ बैठकर उन्हें सामग्री बेचने में लगे थे। वहीं कई लोग बाजारो में बगैर मास्क लगाए पैदल भ्रमण कर रहे थे। अफसरों के मुताबिक कोरोना के पेशेंट बढऩे के चलते निगम ने फिर से शहर के लोगों को आगाह करने के लिए 1 लाख पर्चे अलग-अलग स्थानों पर बंटवाए थे। इसके साथ ही निगम के वाहनों से मुनादी कर लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने का आग्रह किया जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद कई क्षेत्रों में उसका पालन नहीं हो रहा है।

Share:

चीन-PAK से तनाव के बीच US से 300 करोड़ डॉलर में ड्रोन खरीदेगा भारत

Wed Mar 10 , 2021
नई दिल्ली। चीन (China), पाकिस्तान (Pakistan) जैसे पड़ोसी मुल्कों से सीमा पर तल्ख संबंधों का सामना कर रहा भारत (India) लगातार अपनी ताकत में इजाफा कर रहा है। अब भारत सीमा पर चौकसी और सुरक्षा बढ़ाने के लिए अमेरिका से 30 सशस्त्र ड्रोन (Armed Drones) खरीदने का विचार कर रहा है। खास बात है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved