img-fluid

बिना हेलमेट दो पहिया चला रहे 7 पुलिसकर्मियों के बने चालान, आज डीआरपी लाइन में चालानी कार्रवाई

August 18, 2023

इन्दौर। बिना हेलमेट (helmets) शहर में दो पहिया वाहन ( two wheelers) चलाने वाले पुलिसकर्मियों (policemen) के चालान कल से यातायात पुलिस (traffic police) ने बनाना शुरू किए हंै। कल पलासिया कंट्रोल रूम (control rooms) पर सुबह दो घंटे चली कार्रवाई में यातायात पुलिस की तीन टीमों ने पुलिसकर्मियों के 7 चालान बनाए, वहीं शहरभर में दिनभर चली कार्रवाई में कुल 485 चालान बनाए गए।


आमजन के बीच हेलमेट (helmets) को लेकर अच्छा संदेश जाने के मकसद से पुलिस आयुक्त ने इस कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है, जिसके पहले सेट पर सूचना भी चलाई गई कि बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चलाने वाले पुलिसकर्मियों के चालान यातायात पुुुुलिस बना रही है, जिसके चलते कल पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया और पीटीसी इंदौर पार्किंग पर यातायात पुलिस की तीन टीम ने दो घंटे में महज 7 चालान ही बनाए थे कि सूचना मिलने के बाद अधिकतर हेलमेट (helmets) लगाकर ही ड्यूटी पर पहुंचे। इस चालानी कार्रवाई के दौरान यातायात डीसीपी मनीष कुमार अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। आज यही कार्रवाई डीआरपी पुलिस लाइन में की जाएगी।

Share:

भारत-नेपाल सीमा पर फर्जी आधार कार्ड के साथ अमेरिकन महिला गिरफ्तार

Fri Aug 18 , 2023
महराजगंज (Maharajganj) । उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी, पुलिस और इमिग्रेशन की टीम (police and immigration team) ने फर्जी आधार कार्ड (fake aadhar card) के साथ आज एक अमेरिकन महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महराजगंज के भारत – नेपाल की सोनौली सीमा पर आज एसएसबी पुलिस एवं इमीग्रेशन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved