अयोध्या: अयोध्या राम मंदिर निर्माण का कार्य लगभग पूरा होने वाला है. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां तेजी से की जा रही हैं. इस भव्य आयोजन में पीएम मोदी सहित देश के कई हजार संत और भक्त शामिल होंगे. समारोह के लिए निमंत्रण कार्ड भी तैयार कर लिए गए हैं और उन्हें डाक के जरिए भेजे भी जाने लगे हैं. समारोह में सम्मिलित होने के लिए कुल 6 हजार लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं.
प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के कारण अयोध्या में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. इसको लेकर भी विशेष ध्यान रखे गए हैं. निमंत्रण पत्र में यह भी बताया गया है कि जो भी सम्मिलित होने आ रहे हैं वह जितना जल्दी हो सकते हैं आएं. कार्ड में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि लेट आने पर परेशानियां हो सकती हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved