• img-fluid

    निवेशकों ने मप्र में 3003 करोड़ के निवेश का दिया प्रस्ताव

  • December 23, 2020

    भोपाल। प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से मंत्रालय में निवेशकों ने मुलाकात की। निवेशकों ने प्रदेश में 3003 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया।

    मुलाकात के दौरान निवेशकों ने बताया कि डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड सतना जिले के रामपुर बघेलान व अमरपाटन में 3003 करोड़ रुपये से सीमेंट उत्पादन के लिये इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट में निवेश करना चाहता है। इस प्रोजेक्ट द्वारा प्रदेश में अधोसंरचना के लिये उपयोगी सीमेंट का उत्पादन किया जायेगा। इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट में कच्चा माल के रूप में लाइम स्टोन का उपयोग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड सीमेंट उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी संस्था है।

    प्रतिनिधियों ने बताया कि इंटीग्रेटेड प्लांट की स्थापना से क्षेत्र के लगभग 800 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इसके अलावा अधोसंरचना विकास, ऑटो सेक्टर, हाउसिंग सेक्टर, भवन निर्माण कार्य, सड़क निर्माण कार्य आदि सहयोगी क्षेत्रों से भी अप्रत्यक्ष रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

    मंत्री राजवर्धन सिंह से कम्पनी के असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर अरिंदम मुखर्जी तथा डिप्टी मैनेजर पंकज श्रीवास्तव ने मुलाकात कर निवेश के संबंध में चर्चा की। मंत्रालय में मंत्री राजवर्धन सिंह से दूसरे निवेशकों ने भी मुलाकात की तथा मध्यप्रदेश में निवेश करने के प्रति रुचि दिखाई। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बायर ने की आरोग्य फाइनेंस के साथ भागीदारी

    Wed Dec 23 , 2020
    मुंबई। बायर ने सामाजिक स्वास्थ्यरक्षा उपक्रम आरोग्य फाइनेंस के साथ अपनी भागीदारी की घोषणा की है। यह भागीदारी भारत में आइलिया ईजी पे प्रोग्राम मुहैया कराने के लिए की गई है। इससे आइलिया (एफ्लिबरसेप्ट सॉल्यूशन) इलाज के लिए रोगियों को आसान और किफायती भुगतान समाधान प्रदान करने में मदद मिल सकेगी। इसस भागीदारी से यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved