img-fluid

तीन दिन की गिरावट में निवेशकों को 7.42 लाख करोड़ रुपये की चपत

December 23, 2022

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (corona pandemic) का एक और दौर शुरू होने की आशंका की वजह से शेयर बाजार (Share Market) में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट (fall on the third day) का रुख बना रहा। सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) दोनों सूचकांक 0.39 प्रतिशत की गिरावट (0.39 percent decline) के साथ बंद हुए। शेयर बाजार में इस गिरावट की वजह से निवेशकों को एक दिन में ही 2.47 लाख करोड़ रुपये का घाटा हो गया। आज के नुकसान को मिलाकर पिछले 3 दिनों के दौरान निवेशकों को अभी तक 7.42 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।


स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक आज आईटी सेक्टर को छोड़ कर ज्यादातर सेक्टर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बंद हुए। बाजार में गिरावट आने की वजह से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी आज जबरदस्त गिरावट आई। आज दिनभर का कारोबार खत्म होने के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 280.48 लाख करोड़ रुपये हो गया। जबकि कल यानी बुधवार के कारोबार के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपीटलाइजेशन 282.95 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह आज की गिरावट की वजह से मार्केट में निवेशकों के 2.47 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

पिछले 3 दिनों के दौरान सेंसेक्स में अभी तक करीब एक हजार अंकों की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। सोमवार को सेंसेक्स 61,806.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। जो पिछले तीन कारोबारी दिनों में आई गिरावट के कारण आज गिरते हुए 60,826.22 अंक तक पहुंच गया। इन 3 दिनों की इस गिरावट की वजह से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी जोरदार गिरावट आई है। इसके कारण इन 3 दिनों में निवेशकों के अभी तक करीब 7.42 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं।

बाजार में आई गिरावट के बावजूद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों में से 123 के शेयरों ने आज खरीदारी के सपोर्ट से अपर सर्किट की सीमा तक पहुंचने में सफलता पाई। हालांकि बिकवाली के दबाव के कारण लोअर सर्किट तक पहुंचने वाले शेयरों की संख्या आज तुलनात्मक तौर पर काफी अधिक रही। आज 403 शेयरों ने गिरावट का रुख दिखाते हुए लोअर सर्किट की सीमा को छू लिया। आज दिनभर के कारोबार के दौरान खरीदारी के समर्थन से जिन शेयरों में अपर सर्किट लगा, उनमें जिम लेबोरेट्रीज, वीर कृपा ज्वेलर्स, पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वेलरी, नेविगेट कॉरपोरेट एडवरटाइजर्स, यूनीटेल्स लीजिंग एंड इंडस्ट्रीज, भाटिया कम्युनिकेशंस एंड रिटेल तथा इंडियन लिंक चेन मैन्युफैक्चरर्स प्रमुख हैं।

आज के कारोबार में बिकवाली के दबाव के बावजूद 77 शेयरों ने साल के सबसे ऊंचे स्तर तक पहुंचने में सफलता पाई। इन शेयरों में एबॉट इंडिया, अबांस इंटरप्राइजेज, इंडियन लिंक चैन मैन्युफैक्चरर्स, ज्योति लेबोरेट्रीज, विन्नी ओवरसीज, भगवती ऑटोकॉस्ट, जिंदल वर्ल्डवाइड, एसजी फिनसर्व और रेटान पीएमटी शामिल हैं। दूसरी ओर बीएसई में लिस्टेड कंपनियों में से 146 कंपनियों के शेयर आज बिकवाली के दबाव की वजह से 1 साल के सबसे निचले स्तर तक लुढ़क गए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता वार्ता का छठा दौर संपन्न

Fri Dec 23 , 2022
-सातवें दौर की बातचीत 2023 की शुरुआत में ब्रिटेन में होने की उम्मीद नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन (India and Britain) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) (Free Trade Agreement (FTA)) को अंतिम रूप देने के लिए छठे दौर की बातचीत (sixth round of talks) संपन्न हो गई है। ब्रिटिश सरकार के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved