img-fluid

निवेशकों के डूबे 4.80 लाख करोड़ रुपये, सेंसेक्स 1,000 अंकों से ज्यादा टूटा

May 19, 2022


मुंबई । घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों से भारी गिरावट के साथ गुरुवार को हुई है. लगातार बढ़ती महंगाई और आर्थिक मंदी की चिंताओं से सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ खुले. बाजार में चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 1138.23 अंक गिरकर 53,070.30 के स्तर पर खुला.

वहीं निफ्टी में 311 अंक टूटकर 15,928.60 के स्तर पर ओपन हुआ. सेंसेक्स की 30 में से 29 शेयरों में गिरावट है. सिर्फ आईटी में 2.55 फीसदी की तेजी आई है. निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स में सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहा है. लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.36 फीसदी लुढ़का है जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 2.70 फीसदी फिसला है.

दरअसल, इससे आज शेयर बाजार में भारी बिकवाली से निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. एक झटके में ही उनकी दौलत करोड़ रुपये डूब गई. 18 मई यानी बुधवार को बीएसई लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 2,55,77,445.81 करोड़ रुपये था, जो आज 4,80,890.69 करोड़ रुपये गिरकर 2,50,96,555.12 करोड़ रुपये हो गया. गुरुवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी नजर आ रही है. एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) में 316.50 अंक या 1.91 फीसदी की गिरावट आई है.

निक्केई 2.63 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स 0.92 फीसदी गिरा है. हैंगसेंग 2.89 फीसदी, ताइवान 2.36 फीसदी और कोस्पी 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. जबकि शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.74 फीसदी लुढ़का है. ज्ञात हो कि महामारी के कारण 2020 में बिकवाली के बाद से S&P 500 अब अपने सबसे कम PE वैल्युएशन पर है. 11 जून 2020 के बाद से डाओ जोंस में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई. जून 2020 के बाद डाओ में सबसे बड़ी गिरावट है.

Dow Jones 1164 अंक लुढ़का है. 2020 के बाद अमेरिकी बाजार का सबसे खराब दिन, मंहगाई बढ़ने की चिंता कंपनियों के नतीजों में दिखी. UK में मंहगाई 40 साल के ऊपरी स्तर पर, अप्रैल मंहगाई दर 9% पहुंची. महंगाई की दरों में बढ़ोतरी, सप्लाई चेन में दिक्कत, रूस-यूक्रेन युद्ध का लंबा खिंचना, कोविड 19 के चलते चीन में लॉकडाउन और रेट हाइक साइकिल के साथ आर्थिक मंदी की चिंताओं का असर शेयर बाजारों पर पड़ रहा है.

आर्थिक मंदी की चिंताओं के चलते ग्रोथ शेयरों में गिरावट का भी असर देखने को मिला. इससे पहले 18 मई को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने घेरलू शेयर बाजार से 1254.64 करोड़ रुपये निकाले. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 375.61 करोड़ रुपये का निवेश किया.

 

Share:

काला धन छिपाने के मामले में स्विटजरलैंड से आगे निकला अमेरिका, रिपोर्ट में खुलासा

Thu May 19 , 2022
नई दिल्‍ली। दुनिया भर में काला धन को छिपाने के मामले में बदनाम रहे स्विट्जरलैंड का दाग अब धुलने जा रहा है। ताजा रिपोर्ट में सामने आया है। अब स्विट्जरलैंड नहीं, बल्कि अमेरिका दुनियाभर में काला धन छिपाने वालों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान बन गया है। बीते कुछ सालों में मोदी सरकार(Modi government) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved