img-fluid

निवेशकों के आज 13 लाख करोड़ स्वाहा, मिड-स्मॉल कैप में ब्लडबाथ, जानें अब आगे क्या?

March 13, 2024

नई दिल्ली। शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से चली आ भारी बिकवाली आज सुनामी में बदल गई। लॉर्ज कैप के साथ मिड और स्मॉल कैप में भारी बिकवाली ने निवेशकों के आंखों में आंसू ला दिए। बाजार में ​बिकवाली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज एक दिन में निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये डूब गए। आपको बता दें कि बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 906.07 अंकों की भारी गिरावट के साथ 72,761.89 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 338.00 अंकों की गिरावट के साथ 21,997.70 पर बंद हुआ। सबसे अधिक गिरावट आज मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में देखने को मिली। निफ्टी मिड कैप 2,115.45 अंक टूटकर 45,971.40 अंक पर बंद हुआ। वहीं, स्मॉल कैप 797.05 अंक लुढ़ककर 14,295.05 पर बंद हुआ।


बाजार में भारी बिकवाली आने से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप में करीब 13 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई। आपको बता दें कि 12 मार्च को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 3,85,64,425.51 करोड़ रुपये था। वहीं, 13 मार्च को बाजार बंद होने पर यह घटकर 3,72,11,717.47 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह​निवेशकों को आज 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में आगे भी गिरावट जा रह सकती है। इसलिए निवेशकों को अभी सावधानी बरतने की जरूरत है। आम चुनाव तक बाजार में भारी उथल-पुथल रहने की आशंका है।

Share:

खेत पर माता-पिता को खाना देकर घर लौट रही थी 12 साल की बच्ची, कुत्तों के झुंड ने नोंच-नोंचकर मार डाला

Wed Mar 13 , 2024
लोटखेड़ी: मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के लोटखेड़ी गांव में आवारा कुत्तों के हमले से एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची अपने माता पिता को खेत पर खाना देकर घर लौट रही थी उसी दौरान कुत्तों ने हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोंच दिया। परिजन खून से लथपथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved