नई दिल्ली। पिछले तीन कारोबारी दिनों (last three business days) में शेयर बाजार (continued fall stock market) में जारी गिरावट से निवेशकों को 11.22 लाख करोड़ रुपये (Rs 11.22 lakh crore to investors) का नुकसान हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (Bombay Stock Exchange BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 105.82 अंक गिरकर 54,364.85 के स्तर पर बंद हुआ।
इसके पहले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन और पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इन तीन दिन में सेंसेक्स में कुल 1,337.38 अंक यानी 2.40 फीसदी की गिरावट आई है। सेंसेक्स में गिरावट का असर शेयर बाजार के पूंजीकरण पर भी पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) इन तीन कारोबारी दिन में 11,22,389.2 करोड़ रुपये घट चुका चुका है। इस समय 30 शेयरों पर आधारित बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,48,42,500.17 करोड़ रुपये रह गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved