• img-fluid

    Zomato : IPO पर टूट पड़े निवेशक, अंतिम दिन मिलीं 38 गुना अधिक बोलियां

  • July 17, 2021

    डेस्क। डिलीवरी के अलावा अपने प्लेटफॉर्म पर विभिन्न रेस्टोरेंट के मेन्यू उपलब्ध कराने वाली कंपनी जोमैटो के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को तीसरे और अंतिम दिन 38 गुना ज्यादा बोलियां प्राप्त हुईं। आईपीओ के पहले दो दिनों में शांत रहने वाले खुदरा निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित शेयरों की संख्या की तुलना में कई गुना अधिक बोलियां लगाई।

    2,751.25 करोड़ शेयरों के लिए मिले आवेदन 
    शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, ऑनलाइन फूड वितरण कंपनी जोमैटो को इस पेशकश के तहत शामिल 71.92 करोड़ शेयरों के मुकाबले कुल 2,751.25 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले। गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित हिस्से के 19.42 करोड़ शेयरों की तुलना में 640 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन दिए। जो आरक्षित शेयरों की तुलना में 52 फीसदी अधिक हैं।

    खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों ने लगाई 7.45 गुना अधिक बोलियां
    इसके अलावा खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित 12.95 करोड़ शेयरों के मुकाबले कुल 7.45 गुना अधिक बोलियां लगाई। कंपनी को हालांकि कर्मचारियों के हिस्से के रूप में अलग रखे 65 लाख शेयरों के लिए केवल 62 फीसदी आवेदान प्राप्त हुए।


    72 से 76 रुपये था प्राइस बैंड
    यह आईपीओ बुधवार को खुला था और 16 जुलाई को बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को दी गई जानकारी के अनुसार, इसका प्राइस बैंड 72 से 76 रुपये रखा गया था। इसके लिए लॉट साइज 195 शेयरों का था। यानी 195 शेयर और इसके मल्टीपल में शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती थी।

    कुल 64,365 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद
    जोमैटो पहले ही 13 जुलाई को 186 एंकर निवेशकों से 4,196.51 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। आईपीओ का आकार पहले के 9,375 करोड़ रुपये से घटकर 5,178.49 करोड़ रुपये रह गया है। इसे दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है। जोमैटो को इस आईपीओ के जरिए कुल 64,365 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

    80,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में 40 कंपनियां
    आईपीओ बाजार में इस वर्ष 40 कंपनियां द्वारा आईपीओ के जरिए 80000 करोड़ रुपये जुटाने की संभावना है। इसमें से 30 कंपनियां पहले ही आईपीओ के माध्यम से 55 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए दस्तावेज जमा करा चुकी हैं, जबकि 10 कंपनियों की इस महीने 25 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

    Share:

    प्रियंका गांधी के मौन धरना पर FIR, कांग्रेस महासचिव को छोड़ 500 लोगों पर केस

    Sat Jul 17 , 2021
    लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के मौन धरने पर एफआईआर (FIR) दर्ज हो गई है. हजरतगंज पुलिस ने ये एफआईआर बगैर सूचना और इजाज़त के धरना देने पर दर्ज की है. वैसे मुकदमे में प्रियंका गांधी को आरोपी नहीं बनाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved