img-fluid

शेयर बाजार की तेजी से निवेशकों को 2.55 लाख करोड़ का फायदा

December 20, 2022

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन (first business day of the week) ही शेयर बाजार में आई तेजी (stock market boom) से आज निवेशकों की संपत्ति (Investors’ wealth increased) में करीब 2.55 लाख करोड़ रुपये (Rs 2.55 lakh crore) का इजाफा हो गया। आज के कारोबार में बीएसई के सेंसेक्स ने 468.38 अंक की और एनएसई के निफ्टी ने 151.45 अंक की बढ़त हासिल की। इसके कारण स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी जोरदार उछाल देखा गया।


स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक आज दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपीटलाइजेशन) बढ़कर 288.01 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 285.46 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह आज के कारोबार में निवेशकों की संपत्ति के साथ ही कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण में 2.55 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद बीएससी में लिस्टेड शेयरों में से 325 शेयर आज अपर सर्किट तक पहुंचे। जिन शेयरों में आज अपर सर्किट लगा, उनमें बजाज हिंदुस्तान शुगर, जिंदल पॉली इन्वेस्टमेंट, एसआईएल इन्वेस्टमेंट, एक्सिसकैड्स टेक्नोलॉजी, शेमारू एंटरटेनमेंट और पालरेड टेक्नोलॉजी शामिल हैं। दूसरी ओर आज बने तेजी के माहौल में भी कुछ कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का जोरदार दबाव बना, जिसकी वजह से 179 शेयर लोअर सर्किट की सीमा पर भी पहुंच गए।

दिन भर हुई लिवाली और बिकवाली के बाद बीएसई में लिस्टेड शेयरों में से 151 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से 1 साल के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचने में सफल रहे। वहीं 53 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से गिरकर 1 साल के सबसे निचले स्तर पर भी पहुंच गए। साल के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचने वाले शेयरों में भारत बिजली, सीएसबी बैंक, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज, अनुभव इंफ्रास्ट्रक्चर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस और वेस्ट लिजर्ड रिजॉर्ट्स के नाम शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्र के एमएसएमई विभाग को मिला प्रतिष्ठित स्कॉच गोल्ड अवार्ड

Tue Dec 20 , 2022
– क्लस्टर विकास को बढ़ावा देने के लिए मिला अवार्ड भोपाल। एमएसएमई विभाग (MSME Department) को कलस्टर आधारित उद्योगों के विकास (Development of cluster based industries) के लिए स्कॉच ग्रुप द्वारा नई दिल्ली में सोमवार को इंडिया हैबिटेट सेंटर में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस श्रेणी (Ease of Doing Business Category) में एमएसएमई ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू फोस्टरिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved