नई दिल्ली (New Delhi)। पिछले 7 दिनों में रेमंड कंपनी (Raymond Company) के निवेशकों को 1,500 करोड़ रुपये का झटका लगा है। इसके पीछे गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी (Singhania and Nawaz Modi) के बीच तलाक का मामला है, जो कंपनी पर भारी पड़ रहा है। गौतम के पिता विजयपत ने कहा है कि कंपनी का नाम अब बैंकरों और शेयरधारकों पर निर्भर करेगा।
गौतम और नवाज के बीच तलाक को लेकर उन्होंने कहा, “गौतम रेमंड को तोड़ रहा है, जिस कारण मेरा दिल टूट रहा है। मैंने अपना जीवन जी लिया है। उसे क्या करना चाहिए. उसे अपना लक्ष्य खुद तय करना होगा।”
विजयपत ने नवाज मोदी को लेकर कहा, ” इस तरह से लड़कर उसे बहुत कुछ नहीं मिलेगा, फिर वह 75 फीसद हिस्सेदारी क्यों मांग रही है। उसका लक्ष्य हर किसी को खरीदना और सबकुछ खरीदना है। जहां तक मैं जानता हूं कोई भी छोटा वकील हिंदू विवाह अधिनियम के तहत 50 फीसद की हिस्सेदारी दिला सकता है।”
एक इंटरव्यू में विजयपत ने कहा कि रेमंड कंपनी को बनाने में काफी समय लगाया। जब हमने इसे खरीदा था तो यह कंबल बनाने वाली एक बहुत छोटी कंपनी थी और फिर मैंने इसकी कमान संभाली और आज ये दुनियाभर में फेमस है। बता दें गौतम को कंपनी की बागडोर सौंपने के बाद विजयपत ने 2015 में इस्तीफा दे दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved