img-fluid

बालाघाट में नये उद्योग लगाने और निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इनवेस्टर समिट आज

August 18, 2021

 

जबलपुर। बालाघाट (Balaghat) में आज इनवेस्टर समिट (investor summit) है. बालाघाट जिले में नये उद्योग लगाने और निवेश को प्रोत्साहित करने के मकसद से नवेगांव-बालाघाट में ये समिट किया जा रहा है. सुबह 10.30 बजे मध्यप्रदेश शासन के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव (Minister Rajvardhan Singh Dattigaon) और आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे (Ayush Minister Ramkishore Kavre) इसका उद्घाटन करेंगे.

वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे CM शिवराज
इनवेस्टर समिट (investor summit) में विधायक गौरीशंकर बिसेन, सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन, जिला पंचायत की प्रधान रेखा बिसेन, जिले के प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगें और उद्यमियों से जिले में निवेश पर चर्चा करेंगें. इन्वेटर्स मीट (investor summit) के आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई हैं.


1800 करोड़ के निवेश की उम्मीद
जिले में मैंगनीज आधारित फेरो अलाय उद्यम के लिए लगभग 1800 करोड़ रुपये के निवेश के लिए उद्यमी इच्छुक हैं. इसी प्रकार एथेनाल बायो फ्यूल तैयार करने के लिए 1 हजार 12 करोड़ और बड़ी राइस इंडस्ट्री में लगभग 150 करोड़ रुपये के निवेश के लिए उद्यमी तैयारी कर रहे हैं. इन्वेस्टर्स मीट में जिले में उद्यम लगाने के इच्छुक उद्यमियों को जमीन, सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. जिले में अब ब्रॉडगेज शुरू हो जाने से आवागमन और माल ढुलाई की भी अच्छी सुविधा मिल गई है, जो नये उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है.

कनकी गांव बनेगा इंडस्ट्रियल एरिया
बालाघाट (Balaghat) जिले में मैंगनीज, बांस, चावल और अन्य खनिज संपदा, वन संपदा प्रचुर मात्रा में होती है. जिले में इन उत्पादों पर आधारित लघु, मध्यम और बड़े उद्योग लगाने के लिए अच्छी संभावनाएं हैं. जिले में अधिक संख्या में उद्योग लगेंगे तो यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और जिले का विकास होगा. यहां के कनकी गांव को इंडस्ट्रियल हब बनाया जा रहा है. वहां पर उद्यमियों को जमीन दी जाएगी. इसके अलावा ग्राम बोड़न्दाकला, रावड़बंदी, कोहकाडीबर, पेंडरई, देवरी, खापा, मिरगपुर, गुडरूघाट, सावरी, चिखला, मोहबट्टा, नांदी और दीनी में न उद्योग विभाग को जमीन देने का प्लान है. वारासिवनी तहसील के एकोड़ी गांव में लाख आधारित उद्योगों के लिए लघु उद्योग निगम को जमीन एलॉट कर दी गई है.

Share:

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती

Wed Aug 18 , 2021
  नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में स्वर्ण पदक जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और उन्हें पानीपत (Panipat) के अस्पताल ले जाना पड़ा है. पानीपत में स्वागत समारोह में बैठे नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को अचानक काफी ज्यादा बुखार आ गया जिसके बाद उनके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved