• img-fluid

    1600 करोड़ का निवेश और आया – इंग्लैंड के उद्यमियों को भी न्योता

    December 15, 2022

    • उज्जैन से लौटकर देर रात शिवराज ने की भारतीय हाई कमीशन सहित लंदन स्थित उद्यमियों से वर्चुअल चर्चा, वॉल्वो, आयशर सहित कई कम्पनियों ने सौंपे निवेश के प्रस्ताव भी

    इंदौर। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजन से पहले ही करोड़ों रुपए के निवेश प्रस्ताव शासन को मिलने लगे हैं। इसी कड़ी में 2 हजार करोड़ का निवेश वॉल्वो और आयशर मोटर द्वारा किया जाएगा। दोनों ही ऑटो मोबाइल कम्पनियां पहले से ही पीथमपुर में मौजूद है। अब तीन अन्य जिलों में भी वाहन निर्माण के कारखाने खोले जाएंगे। उज्जैन के महाकाल लोक में 5जी सेवा के लोकार्पण के पश्चात भोपाल पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने देर रात भारतीय हाई कमीशन व यूके के उद्यमियों-निवेशकों से वर्चुअल चर्चा की और उन्हें इंदौर आने का न्योता भी दिया। इसके साथ ही 450 करोड़ रुपए का निवेश लीनेन प्लांट की स्थापना पर भी होगा, जिससे 4 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने लंदन चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों के अलावा यूरोप इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स, यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल सहित अन्य के प्रतिनिधियों भी वर्चुअल चर्चा की।

    इंदौर में तो युद्ध स्तर पर प्रवासी सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां चल रही है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी लगातार उद्यमियों से चर्चा कर रहे हैं। कल श्री महाकाल लोक में 5जी सेवा की शुरुआत करने के बाद भोपाल पहुंचे मुख्यमंत्री ने देर रात यूके के उद्यमियों-निवेशकों से वर्चुअल चर्चा की और उन्हें इंदौर की समिट में आने का न्योता भी दिया। फ्रेंड्स ऑफ एमपी से भी कई लोग यूएस-यूके सहित विदेशों से जुड़ गए हैं। भारतीय हाई कमीश्नर विक्रम के. दुराई स्वामी, फिक्की, लंदन चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज, यूके इंडिया बिजनेस, यूके भारतीय मिशन, मैन चेस्टर इंडिया पार्टनरशिप सहित अन्य समूहों के प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री ने चर्चा की। इनमें गौरव जैन, डॉ. अनिल त्रिपाठी, रोहित दीक्षित, सुदीप साकल्ले, परम शाह सहित अन्य शामिल हुए। प्रमुख सचिव उद्योग मनीष सिंह ने निवेश की संभावनाओं पर प्रजेंटेशन भी दिया और इस दौरान एमपीएसआईडीसी के एमडी मनीष सिंह भी मौजूद रहे। वहीं उसके पहले मुख्यमंत्री ने ऑटो मोबाइल, टैक्सटाइल, फार्मा सहित अन्य उद्योगपतियों से भोपाल में कल मुलाकात की और दो हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश पर सहमति भी बनी।


    मुख्यमंत्री श्री चौहान से मुख्यमंत्री कार्यालय समत्व भवन भोपाल में फोर्स मोटर्स लिमिटेड के चेयरमेन श्री अभय फिरोदिया और डीजीएम श्री अभय सिंघी, व्ही.ई. कमर्शियल लिमिटेड के प्रबंध संचालक, सी.ई.ओ. श्री विनोद अग्रवाल और वाइस प्रेसीडेंट श्री नितिन नागड़ा, सागर ग्रुप के चेयरमेन श्री सुधीर अग्रवाल, यशोदा लिनेन यार्न लिमिटेड के सी.एम.डी. श्री अवंति कुमार कांकरिया और कार्यकारी संचालक श्री आशीष कांकरिया, अवादा वेंचर्स प्रायवेट लिमिटेड के चेयरमेन श्री विनीत मित्तल और जी.एम. श्री मुकेश सिंघानिया ने भेंट की। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री मनीष सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री को वॉल्वो ग्रुप तथा आयशर मोटर्स के संयुक्त उपक्रम व्ही.ई. कमर्शियल व्हीकल्स के श्री विनोद अग्रवाल ने बताया कि उपक्रम भोपाल, धार और देवास जिलों में वाहन निर्माण से संबंधित इकाइयों में 1600 करोड़ रूपए निवेश करेगा। यशोदा लिनेन यार्न लिमिटेड के श्री कांकरिया ने प्रदेश में लिनेन की इकाई स्थापित करने में रूचि दिखाई। उन्होंने कहा कि स्टिचिंग और वीविंग इकाई की स्थापना पर लगभग 450 करोड़ रूपये का निवेश किया जाएगा, जिससे 4 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यह समूह पूर्वी मध्यप्रदेश क्षेत्र में जूट इकाई लगाने की संभावनाओं पर भी कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री से फोर्स मोटर्स लिमिटेड और सागर ग्रुप के प्रतिनिधियों ने प्रदेश की औद्योगिक नीति तथा निवेश प्रोत्साहन संबंधी सहायता के प्रावधानों के संबंध में चर्चा की। अवादा ग्रुप के प्रतिनिधियों ने प्रदेश में सी.एस.आर. गतिविधियों के बारे में विचार-विमर्श किया।

    Share:

    महाकाल लोक के बाद इंदौर के खजराना मंदिर से होगी 5जी सेवा शुरू

    Thu Dec 15 , 2022
    इंदौर। उज्जैन के श्री महाकाल लोक से कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जियो की 5जी सेवा शुरू की, जिसमें श्रद्धालुओं को 1जीबी डेटा फ्री भी मिलेगा। अब जनवरी में इंदौर के खजराना गणेश मंदिर से 5जी सेवाएं शुरू हो सकती है, क्योंकि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन होना है। मध्यप्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved