भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में आज प्रश्न हम सबके सामने हैं कि मप्र औद्योगिक विकास में क्यों पिछड़ रहा है, क्योंकि निवेशकों को मप्र पर विश्वास ही नहीं है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने छह बड़ी औद्योगिक समिट इंदौर में आयोजित की, दावे किए थे कि प्रदेश में 33 लाख करोड़ रुपए का निवेश आएगा, आया क्या? निवेश तब आता है औद्योगिकरण तब होता है जब लोगों को प्रदेश पर विश्वास हो। खोखली घोषणाओं से और कलाकारी से निवेश आना संभव नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved